Advertisement

इजरायल-हमास के बीच आर-पार की जंग जारी, IDF ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी आर-पार की जंग अब और तेज हो गई है. रविवार को इजरायली सेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर जमीनी हमले की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें आईडीएफ जबरदस्त हमले कर रही है. इसके साथ ही हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी बम बरसाए जा रहे हैं.

गाजा में इजराइली बम हमलों के बाद उठता धुआं... गाजा में इजराइली बम हमलों के बाद उठता धुआं...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

गाजा में इजरायली सेना ने हवाई हमले एक बार फिर तेज कर दिए हैं. दोनों तरफ से आर-पार की जंग जारी है. गाजा में इजरायली सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. आईडीएफ के जवान घरों और सुरंग में घुसकर जबरदस्त हमले को अंजाम देते दिख रहे हैं. आईडीएफ ने तस्वीरें और वीडियो जारी कर इस हमले में हमास के कई ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. इसमें हमास के एक बड़े हिस्से को नष्ट करने की बात कही गई है. वहीं इन हमलों की वजह से 85 फीसदी आबादी विस्थापित हो गई है.

Advertisement

इजरायल सेना हमास के आतंकियों के साथ-साथ हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी जबरदस्त हमले कर रही है. इस बार आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के निगरानी चौकियों और सैन्य कमांड सेंटर को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. इजरायली सेना दक्षिण गाजा के राफा में भी हमले को अंजाम दे रही है. राफा में इजरायल के रॉकेट हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. यहां के लोगों ने युद्ध खत्म करने की मांग की है, क्योंकि लोग या तो बम का शिकार हो जा रहे हैं या फिर भूख से मर रहे हैं.

इन हमलों से गाजा के अस्पताल भी दम तोड़ रहे हैं. यहां मेडिकल सुविधाओं की भारी किल्लत है. डॉक्टरों की संख्या भी बेहद कम है. वहीं दूसरी तरफ भोजन, पानी और बिजली की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जान-माल की तबाही का आलम ये है कि 7 अक्टूबर से शुरू हुए हमले में अब तक 27 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि हमास के हमले से इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई थी. 250 लोगों को हमास के आतंकियों ने अगवाकर बंधक बना लिया था, जिनमें बड़ी संख्या की रिहाई होनी है.

Advertisement

इजरायल एक तरफ गाजा में जंग कर रहा है, तो दूसरी तरफ अपने ही देश में अपने लोगों के गुस्से का शिकार हो रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दावा किया कि मौजूदा सरकार देश की समस्याओं से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है. ऐसे में इजरायल में नए नेतृत्व की जरूरत है. इस तरह इजरायल की सरकार के खिलाफ उसके अपने लोगों ने ही मोर्चा खोल दिया है. मारे जा रहे इजरायली सैनिकों को लेकर भारी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद का शाहरुख खान कनेक्शन... 'मन्नत' पर 'बाबा का बुलडोजर' चलाने की तैयारी!

तेल अवीव की सड़कों पर उतरे हजारों लोग करीब 4 महीने बीत जाने के बाद भी बंधकों रिहाई ना होने से भी नाराज हैं. पोस्टर-बैनर के साथ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा सरकार से इस्तीफे की मांग की है. उनका दावा है कि बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार देश की समस्याओं से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है. ऐसे में इजरायल को नए नेतृत्व की जरूरत है. एक प्रदर्शनकारी बार पाकुला ने कहा, ''हम लगता है कि ये सरकार हमारे लोगों के भरोसे को खो चुकी है. इस तुरंत आगे बढ़कर अपनी इस्तीफा दे देना चाहिए.''

Advertisement

ये प्रदर्शन ऐसे सयम में हो रहे हैं जब गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में अपने फैसलों को लेकर इजरायली की नेतन्याहू सरकार जांच के दायरे में है. तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के युद्ध नीति पर भी सवाल उठाए और पूछा कि 4 महीने से जारी जंग में दर्जनों सैनिकों की जान और अरबों डॉलर गंवाने के बाद क्या हासिल हुआ. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जंग तुरंत खत्म करने की भी मांग की है. हालांकि, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पहले ही साफ कर दिया है कि हमास के सफाए से पहले जंग खत्म नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement