Advertisement

गाजा में इजरायल का जबरदस्त हमला, 24 घंटे में 126 की मौत, जान बचाने के लिए मची अफरा-तफरी

गाजा पट्टी में एक तरफ मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. कहीं भी वो सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. हर पल मौत के साए में जीने को मजबूर हैं. लगातार हो रहे इजरायली हमलों से ना तो घायलों को इलाज मिल पा रहा और ना ही कोई मानवीय सहायता पहुंच पा रही है.

गाजा में इजरायली सेना के जबरदस्त हमले लगातार जारी हैं. गाजा में इजरायली सेना के जबरदस्त हमले लगातार जारी हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

गाजा में इजरायली सेना के जबरदस्त हमले लगातार जारी हैं. रफा शहर में पिछले 24 घंटे में 126 लोग मारे गए हैं. इस पर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की है. वहीं फिलिस्तीनी राजदूत ने यूएन में फिर से मुद्दा उठाने के लिए शुक्रवार को अरब समूह की बैठक बुलाई है. हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं. लगातार हमले रोकने की तमाम कोशिशें अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही हैं. इजरायल के तेल अवीव दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी युद्ध को जल्द खत्म करने की बात कही है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लाखों की संख्या में लोग इस युद्ध की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि इजराइल अपने हितों की रक्षा को सुनिश्चित करे, ताकि दोबारा कोई 7 अक्टूबर जैसा हमला करने से पहले कई बार सोचे. देखा जाए तो अमेरिका दोतरफा बातें कर रहा है. वो जंग रोकना भी चाहता, लेकिन इजरायल का समर्थन भी कर रहा है.

गाजा पट्टी में एक तरफ मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. कहीं भी वो सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. हर पल मौत के साए में जीने को मजबूर हैं. लगातार हो रहे इजरायली हमलों से ना तो घायलों को इलाज मिल पा रहा और ना ही कोई मानवीय सहायता पहुंच पा रही है. यही नहीं मिस्र के अल अरिश में जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालीना ने 24 घंटे लिए मानवीय मदद पहुचाने के लिए रफा क्रॉसिंग खोलने की अपील भी करती दिखीं. 

Advertisement

हालात बेहद चिताजनक हो चुके हैं. इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र में लगातार मुद्दे उठाए जा रहे हैं. फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्र के राजदूत रियाद मंसूर ने एक बार फिर से कोशिश की है. उन्होंने कहा को वो संयुक्त राष्ट्र के हर घटक का दरवाज़ा खटखटाएंगे. इससे की युद्धविराम हो सके. शुक्रवार को अरब समूह के साथ एक अहम बैठक भी बुलाई है, ताकि सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर चर्चा हो सके. दोनों देशों के बीच स्थाई समाधान के लिए उन्होंने टू नेशन थ्योरी की भी बात कही है.

बताते चलें कि इजरायली हमले में अब तक 23 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. 58 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं. 23 लाख लोग बेघर हो चुके हैं. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल का पलटवार जारी है, जो हमास के खात्मे के बाद ही खत्म होगा. दूसरी तरफ इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के कमांड स्ट्रक्चर को बर्बाद करने का दावा किया है. सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इस क्षेत्र में फिलिस्तीनी लड़ाके अब छिटपुट रूप से बिना कमांडरों के लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ड्रोन से हमला, IED ब्लास्ट से तबाही की तैयारी, ISIS की खौफनाक साजिश का NIA ने किया खुलासा

Advertisement

इजरायल की फौज ने अब दक्षिणी और मध्य गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाने की बात कही है. इस दौरान 8 हजार से ज्यादा हमास के लड़ाकों को मारने का भी दावा किया गया है. हालांकि इजरायल के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई हैं. डेनियल हगारी ने ये भी कहा कि अब इजरायल का फोकस दक्षिणी और मध्य गाजा में हमास को तबाह करने पर है. वहीं इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध तब तक जारी रहेगा, जब तक हमास का नामोनिशान नहीं मिट जाता. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि गाजा का जंग अब पूरे मध्य-पूर्व में फैलने का खतरा पैदा हो गया. ऐसे इसलिए क्योंकि लेबनान बॉर्डर पर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भी भारी बमबारी का दौर चल रहा है. ऐसे में अमेरिका ने एक बार फिर जंग रूकवाने के लिए राजनयिक कोशिशें तेज कर दी हैं. गाजा में जंग शुरू होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चौथी पर मध्य-पूर्व देशों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को बल्किंन कतर के अमीर से मिले और युद्धविराम पर चर्चा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement