Advertisement

हिज्बुल्लाह की सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर ढेर, अब अबू अली रिदा की तलाश में इजरायल

लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है. रविवार को एक भीषण हवाई हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हिज्बुल्लाह के एक बड़े कमांडर नबील कौक को मार गिराया. वो हिज्बुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर और एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सीनियर मेंबर था.

लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है. लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है.
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है. रविवार को एक भीषण हवाई हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हिज्बुल्लाह के एक बड़े कमांडर नबील कौक को मार गिराया. वो हिज्बुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर और एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सीनियर मेंबर था. इसे हाल ही ही मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का करीबी माना जाता था. इसकी मौत इजरायली सेना के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

Advertisement

आईडीएफ ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर नबील कौक के मारे जाने की पुष्टि की है. आईडीएफ ने लिखा है, ''कौक हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों का करीबी था. इजराइल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में सीधे तौर पर शामिल था. वो 1980 के दशक में हिज्बुल्लाह में शामिल हुआ. वो ऑपरेशनल काउंसिल में दक्षिणी क्षेत्र के डिप्टी कमांडर के रूप में कार्यरत था. इजरायली सेना हिज्बुल्लाह के कमांडरों के खात्मे काम जारी रखेगी. उनके खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी.''

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की डेड बॉडी बरामद

इससे पहले इजरायली सेना ने 'ऑपरेशन न्यू ऑर्डर' के तहत इस खतरनाक आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्ला को मार गिराया था. उसकी डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेज को सटीक खबर मिली थी कि लेबनान के दहियाह इलाके में एक इमारत के नीचे बने हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर में हसन नसरल्लाह मौजूद है. इसके बाद इजरायल के लडाकू विमानों ने इस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. छह इमारतें उड़ा दी गईं. 

Advertisement

इसके बाद आईडीएफ ने सामने आकर ऐलान कर दिया कि नसरल्लाह का काम तमाम हो चुका है. हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने से पहले उसके ज्यादातर टॉप कमांडर इजरायली हमले के शिकार हो चुके हैं. इस वक्त केवल एक बड़ा कमांडर जिंदा बचा है, जिसकी तलाश में इजरायली सेना लगी हुई. इस कमांडर का नाम अबू अली रिदा है, जो कि बदर यूनिट का कमांडर है. इससे पहले हिज्बुल्लाह के चार टॉप कमांडर मारे गए थे, जो कि इस संगठन मजबूत स्तंभ थे.

इजरायली हमले में ढेर हिज्बुल्लाह के टॉप कमांडर

इनमें इब्राहिम अकील (ऑपरेशन हेड), इब्राहिम मोहम्मद कबीसी (मिसाइल और रॉकेट यूनिट हेड), फौद शुक्र (हिज्बुल्लाह का सर्वोच्च कमांडर), अल कराकी (साउथ फ्रंट कमांडर) का नाम शामिल है. दूसरी पंक्ति के नेताओं की बात करें तो आईडीएफ ने विसम अल तवील (रादवां फोर्स कमांडर), अबू हसन समीर (रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड), मोहम्मद हुसैन सरौर (एरियल कमांड कमांडर), सामी तालेब अब्दुल्लाह (नासेर यूनिट कमांडर), मोहम्मद नासेर (अजीज यूनिट कमांडर) को ढेर कर दिया था. 

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हसन नसरल्लाह की हत्या इजरायल के लिए अपने युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी था. टॉप हिज्बुल्लाह कमांडरों की हत्याएं पर्याप्त नहीं थीं और उन्होंने फैसला किया कि नसरल्लाह को भी मारने की जरूरत है नेतन्याहू ने कहा कि नसरल्लाह के मारे जाने से अब हिज्बुल्लाह कमजोर होगा. उनके लोग सुरक्षित रहेंगे. 

Advertisement

इजरायली प्रधानमंत्री ने नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के लिए भी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि इजरायल की पहुंच ईरान सहित पूरे क्षेत्र में है. ऐसे में नसरल्लाह की मौत तेहरान और उसके समर्थकों के लिए एक संदेश है कि इजरायल अपने दुश्मनों को कही भी नेस्तनाबूत कर सकता है. ईरान या मध्य पूर्व में इजरायल की लंबी भुजा की पहुंच से परे कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं अयातुल्ला से कहता हूं कि जो कोई भी हमें हराना चाहेगा, हम उसे पहले ही हरा देंगे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement