Advertisement

गाजा में कहर बरपा रही है इजरायली सेना, लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर भी मिसाइल अटैक

Israel-Hamas War: इजरायल अपने दुश्मनों पर चौतरफा हमले कर रहा है. एक तरफ लेबनान तो दूसरी तरफ दक्षिणी और उत्तरी गाजा में आईडीएफ के सैनिक हवा और जमीन से दोतरफा वार कर रहे हैं. इतना ही नहीं इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा में और अधिक सैनिक भेजने की भी बात कही है.

 इजरायल अपने दुश्मनों पर चौतरफा हमले कर रहा है.  इजरायल अपने दुश्मनों पर चौतरफा हमले कर रहा है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर अमेरिका तक, चौतरफा दबाव दिए जाने के बावजूद इजरायल के जंग को लेकर अपने इरादे मजबूत हैं. वो किसी भी सूरत में हमास को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा है. लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने को मिसाइल अटैक में तबाह करने की तस्वीरें जारी करके आईडीएफ ने साफ कर दिया है कि वो अपने दुश्मनों को हर मोर्चे से तबाह करने के ऑपरेशन से पीछे नहीं हटेगा. चाहे उसे किसी भी दिशा में हमला करना हो.

Advertisement

इसके अलावा दक्षिणी और उत्तरी गाजा में भी इजरायल सेना कहर बरपा रही है. दक्षिणी गाजा में इजरायली टैंकों की लंबी खेप नजर आई, जो वहां हमास के आतंकियों को निशाना बनाने का दावा कर रही है. इजरायली कार्रवाई की वजह से वहां राहत पहुंचाने जाने वाले ट्रकों की एंट्री भी रूक गई है. पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से दक्षिणी गाजा की दोनों सीमाओं से राहत की कोई खेप नहीं आई है, क्योंकि यहां आईडीएफ भीषण हमले कर रहा है. 

उत्तरी गाजा के जबालिया में भी इजरायली सैनिक टैंकों और खतरनाक हथियारों के साथ जमीनी कार्रवाई कर रहे हैं. यहां सैनिकों को एक-एक घरों को खंगालते हुए देखा गया. उधर इजरायली रक्षामंत्री ने भी राफा में और अधिक सैनिक भेजने की बात कही है. इससे साफ है कि इजरायल ज्यादा से ज्यादा सैनिकों को जंग के मैदान में उतारकर युद्ध को जल्द से जल्द मुकाम तक पहुंचाना चाहता है. क्योंकि 7 महीने से जारी इस जंग का पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है.

Advertisement

गाजा के जबालिया से तीन बंधकों के शव मिले 

गाजा के जबालिया से तीन बंधकों के शव मिले हैं. इजरायली सेना का कहना है कि तीनों शव हमास के एक सुरंग से मिले है. जिन लोगों के शव मिले हैं, उनकी पहचान शानी लूक, अमित बुस्किला और इट्ज़हाक के रूप में हुई है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि इन लोगों की सात अक्टूबर को ही हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इन्हें गाजा ले जाया गया था. इनके शवों को जानबूझकर सुरंग में रखा गया था, ताकि इजरायल पर दबाव डाला जा सके.

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "भारी मन से मैं यह खबर साझा कर रहा हूं कि कल रात हमारी सेना नेशनि लौक, अमित बुस्किला और इट्ज़हाक गेलर्नटर के शवों को बरामद किया है. उन्हें 7 अक्टूबर को हमास नरसंहार के दौरान बंधक बना लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी. हमने जो विश्वसनीय जानकारी एकत्र की है, जिसेक अनुसार तीनों की हत्या नोवा संगीत समारोह में भागते समय हमास द्वारा कर दी गई थी.'' 

पिछले साल 7 अक्टबूर को फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोग को मार डाला था, जबकि 252 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था. इसके बाद हमास आधे से ज्यादा बंधकों को छोड़ चुका है, लेकिन अभी भी इसके कैद में करीब 124 इजरायली नागरिक हैं. हमास का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई खत्म कर वापस नहीं लौट जाता वो बंधकों को नहीं छोड़ेगा.

Advertisement

वहीं इसके जवाब में इजरायल अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को गाजा और वेस्ट बैंक में मार चुका है. इजरायल चाहता है कि हमास पहले बंधकों को छोड़े जिसके बाद वो गाजा छोड़ने पर विचार करेंगे. हालही में हमास ने इजरायल को गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव भी दिया था, जिसे इजरायल ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उसका आरोप है कि हमास अपनी शर्तों पर युद्ध विराम चाहता है, जो उसे बिल्कुल मंजूर नहीं है.

इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाया ये आरोप

गाजा के रफाह में इजरायली सैन्य कार्रवाई रूकवाने को लेकर नीदरलैंड के द हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई जारी है. इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में अपना पक्षा रखा और दक्षिण अफ्रीका पर वास्तविकताओं को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका गाजा के रफाह शहर में उसके जमीनी सैन्य अभियान को अदालत के जरिए रुकवाने की कोशिश के तहत ऐसा कर रहा है. 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में आरोप लगाया था कि इजरायल धरती से फिलिस्तीनी लोगों को मिटा देने का इरादा रखता है. रफ़ाह आख़िरी मोर्चा है. दक्षिण अफ्रीका इजरायल पर गाजा में फिलिस्तीनी लोगों का नरसंहार करने का भी आरोप लगा चुका है. इसको लेकर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के ख़िलाफ़ आईसीजे में मुक़दमा दायर किया था जो अभी विचाराधीन है. फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप, तुर्किए सहित कई अरब देश भी लगा चुके हैं. वहीं इजरायल नरसंहार के आरोपों को खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि वो हमास से बंधकों को छुड़ाना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement