Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपी सोनू शेख गिरफ्तार, फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है.

श्रेया चटर्जी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है. माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस सोनू शेख को मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में पेश कर सकती है और कस्टडी की मांग कर सकती है. 

Advertisement

सोनू हिंसा की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. सोमवार सुबह ही पुलिस ने सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ की थी. सोमवार सुबह पुलिस टीम सोनू की पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन सोनू की पत्नी और उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया और फिर पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की थी. इस घटनाक्रम में सोनू शेख के भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक शख्स नीले कुर्ते में भीड़ पर गोली चलाते हुए नजर आया था.

घबराकर सोनू ने चलाई गोली
सोनू कि गिरफ्तारी से पहले उसकी मां आशिया का बयान सामने आया था. सोनू की मां का कहना है कि उसने जानबूझ के हथियार का इस्तेमाल नहीं किया था, वो घबरा गया था. सोनू की मां ने कहा था कि वह बेकसूर है इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 24 लोग गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 8 लोग ऐसे हैं, जो पहले भी किसी न किसी केस में आरोपी रहे हैं. इतना ही नहीं अस्थाना ने कहा, इस मामले में हर एंगल से तफ्तीश होगी, इस हिंसा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-

बिना इजाजत निकाली गई थी जहांगीरपुरी में शोभायात्रा, VHP और बजरंग दल पर FIR

जहांगीरपुरी में क्यों भड़की हिंसा, कहां तक पहुंची जांच? जानें क्या बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement