Advertisement

कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में बैंक अधिकारी निकला मास्टरमाइंड, गिरफ्तार

जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एक बैंक में नकदी जमा करने के लिए जा रहे पेट्रोल पंप मालिक निखिल गुप्ता की सोमवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्राहक संबंध प्रबंधक विनीत सिंह गौर को पता था कि वह नकदी जमा करने के लिए नियमित रूप से आता है और सोमवार को 50 लाख रुपये ले जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • पेट्रोल पंप मालिक की हत्या में बैंक प्रबंधक शामिल
  • जयपुर में हुई थी लूट और हत्या
  • पुलिस ने बैंक प्रबंधक को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने हत्या और डकैती के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है जिसका मुख्य आरोपी बैंक का एक मैनेजर है. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी एक बैंक में ग्राहक संबंध प्रबंधक था.

दरअसल जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एक बैंक में नकदी जमा करने के लिए जा रहे पेट्रोल पंप मालिक निखिल गुप्ता की सोमवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.  ग्राहक संबंध प्रबंधक विनीत सिंह गौर को पता था कि वह नकदी जमा करने के लिए नियमित रूप से आता है और सोमवार को 50 लाख रुपये ले जाएगा.

Advertisement

उसने अपने साथियों के साथ उसे लूटने के लिए एक योजना बनाई और पांच लोगों को उस काम को अंजाम देने के लिए अपने साथ मिला लिया. उनमें से दो चेतन सिंह और ऋषि राज सिंह बंदूक लेने उत्तर प्रदेश गए. सोमवार को वे बाइक पर आए और पार्किंग में नकदी से भरा बैग छीनने के बाद उसकी हत्या कर दी. तीन अन्य लोग गौतम सिंह, अभय सिंह और इदन सिंह कुछ दूरी पर एक अन्य मोटरसाइकिल के साथ उनका इंतजार कर रहे थे.

पुलिस को एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के माध्यम से आरोपियों के फुटेज और उनके विवरण मिले. पांचों आरोपियों को छह घंटे में दबोच लिया गया. पुलिस आरोपियों से अब तक 2.86 लाख रुपये बरामद कर चुकी है.

जांच में बैंक अधिकारी की संलिप्तता सामने आई और पता चला कि पैसा जमा करने की गोपनीय जानकारी उसी ने बदमाशों को दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement