Advertisement

जयपुरः पड़ोसी ने फिरौती के लिए मासूम की हत्या की, अपहरण मामले का खुलासा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 15 जनवरी को किडनैप किए गए मासूम 11 वर्षीय अर्सलान की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने मामले में किडनैप कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फिरौती के लिए बच्चे को किया था अगवा फिरौती के लिए बच्चे को किया था अगवा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • 11 साल के बच्चे की हत्या की
  • पुलिस ने पड़ोसी को किया अरेस्ट
  • फिरौती के लिए बच्चे को किया अगवा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 15 जनवरी को किडनैप किए गए मासूम 11 वर्षीय अर्सलान की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने मामले में किडनैप कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक अर्सलान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पड़ोसी आसिफ ने की थी. आसिफ ने यह हत्या फिरौती की रकम पाने के लिए की थी. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही पुलिस को अर्सलान के हत्या किए जाने और शव को एक खंडहर में फेंके जाने की जानकारी मिली.

Advertisement

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम बताए गए जगह पर पहुंची तो वहां पर अर्सलान का शव पाया गया. अर्सलान के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा फंसा हुआ था. 

पुलिस के मुताबिक आमेर थाना इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी नई की थड़ी के पास रहने वाले मोहम्मद क़ुरैशी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका बेटा पतंग उड़ा रहा था. अचानक से पतंग उड़ाते उड़ाते अर्सलान गायब हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मासूम अर्सलान की तलाश की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.

बाद में पता चला कि अर्सलान के मोबाइल से उन्हीं का पड़ोसी आसिफ फोटो क्लिक कर रहा था. हालांकि फोटो क्लिक करने के बाद आसिफ भी पुलिस को गायब मिला. आसिफ की ओर से बच्चे का किडनैप किए जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसकी भी तलाश शुरू की. लेकिन वह नहीं मिला.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने आसिफ की तलाश में कई जगह टीमें भेजी. जैसे ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला उसने अर्सलान की हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद उसके शव को एक निर्माणाधीन खंडहर में फेंक दिया गया है. हत्या के बारे में किसी को पता ना चले इसके लिए शव के ऊपर आरोपी आसिफ ने ईंट जमा दी थी.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आसिफ काफी समय से रुपयों की तंगी से परेशान था. इसके लिए उसने अपने पड़ोसी मोहम्मद कुरैशी के बेटे अर्सलान को किडनैप किए जाने और 3 लाख फिरौती मांगे जाने की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस के डर से आरोपी ने मासूम की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement