Advertisement

बांसवाड़ा: दो बच्चों के साथ फंदे पर लटकी मिली महिला, पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा में एक विवाहिता और उसके दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले. आशंका जताई जा रही है कि विवाहिता ने पहले अपने दो बच्चों की हत्या की होगी फिर खुद फंदा लगाकर जान दे दी होगी. वहीं, मृतका के परिजनों की ओर से उसके पति और ससुर के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • बांसवाड़ा,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • फंदे से लटके मिले मां और दो बच्चों के शव
  • पति और ससुर के खिलाफ मामला किया दर्ज

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अंबापुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक कमरे से विवाहिता और उसके दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले. पुलिस के अनुसार, घटना के समय पति घर पर मौजूद नहीं था. तीनों के शव फंदे से उतारकर पुलिस को सूचित किया गया.

परिजनों ने आशंका जताई है कि विवाहिता ने पहले अपने दो बच्चों की हत्या की होगी फिर खुद फंदा लगाकर जान दे दी होगी. थानाधिकारी गजवीर सिंह ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान साधना (32), गीता (6) और अमित (4) के रूप में की गई है.

Advertisement

पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

गजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है. वहीं, मृतका के परिजनों की ओर से उसके पति और ससुर के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया गया है. सिंह ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सभी दिशाओं में जांच जारी है.

पन्ना में महिला ने बच्चों के साथ किया आत्मदाह

हाल ही में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से भी मिलता-जुलता कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यहां एक महिला ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया.

इस घटना में महिला और बेटी की झुलसने से मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सलेहा थानाक्षेत्र के कठवरिया गांव की है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है. और बेटे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप

उधर, महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए रोजाना प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी आवेश में उनकी बेटी ने ये कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement