राजस्थान: मिलिट्री स्टेशन के पास से पकड़ा गया संदिग्ध शख्स, ISI के लिए जासूसी करने का शक!

जैसलमेर के संवेदनशील मिलिट्री स्टेशन के मेन गेट के पास सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के शक में एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement
जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन के पास से संदिग्ध शख्स पकड़ा गया जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन के पास से संदिग्ध शख्स पकड़ा गया

शरत कुमार

  • जैसलमेर ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • मिलिट्री स्टेशन के पास से पकड़ा गया संदिग्ध शख्स
  • मिलिट्री स्टेशन के मेन गेट से हिरासत में लिया गया
  • पाक सहित कई देशों के नंबरों से संपर्क की जानकारी

राजस्थान के जैसलमेर के पास से भारतीय सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा है. इस शख्स को मिलिट्री स्टेशन के मेन गेट से हिरासत में लिया गया है. उसके पास से मिले मोबाइल में पाकिस्तान सहित कई देशों के नंबरों से संपर्क होने की जानकारी मिली है.

दरअसल, शनिवार रात को जैसलमेर के संवेदनशील मिलिट्री स्टेशन के मेन गेट के पास सेना की इंटेलिजेंस यूनिट की जैसलमेर ईकाई ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के शक में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उसके पास से मिले मोबाइल फोन में पाकिस्तान समेत कई देशों के नंबरों से संपर्क होने की जानकारी मिली है. खुफिया एजेंसी द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसे ISI द्वारा अपने हनी ट्रैप के जाल में फंसाया गया था.

क्लिक करें- पाक-चीन सीमा पर और मजबूत होगी भारतीय सेना, 1750 FICV खरीदने की तैयारी शुरू

गौरतलब है कि जैसलमेर में इससे पहले भी हनीट्रैप के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में जैसलमेर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और इंटेलिजेंस से जयपुर यूनिट की सक्रियता से पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया था.

दरअसल, हिरासत में लिया गया चंदन वायुसेना की बहुत बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में भी था. ऐसे में किसी भी सूचना का लीक होना, बड़ी साजिश की जमीन तैयार करने में मददगार हो सकती थी. राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान लगातार हनीट्रैप के जरिए भारत की टोह लेने की लंबे अरसे से कोशिश करता रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement