कश्मीर का नार्को-टेरर मॉड्यूल, बारामूला से 18 करोड़ के ड्रग्स किए गए जब्त

जम्मू कश्मीर के बारामूला में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और उनके पास से 18 करोड़ के मादक पदार्थ भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बारामूला से 18 करोड़ के ड्रग्स किए गए जब्त बारामूला से 18 करोड़ के ड्रग्स किए गए जब्त
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • ड्रग्स के अलावा भारी मात्रा में कैश बरामद
  • आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का खतरा तो बना ही रहता है, इसके अलावा गैरकानूनी तरीके से ड्रग्स और दूसरे मादक पदार्थों की तस्करी भी चलती रहती है. अब ऐसे ही एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है जहां पर पुलिस को बारामूला से 18 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. ये कार्रवाई भी तब संभव हुई जब पुलिस की एक टीम दाची से बासग्रान की ओर गश्त लगा रही थी.

Advertisement

पुलिस को अपने रास्ते में दो संदिग्ध गाड़ियां मिली थीं. शक हुआ तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया. लेकिन पुलिस को देख दोनों गाड़ी के चालक भागने का प्रयास करने लगे. उनकी वो कोशिश पूरी हो पाती उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब गाड़ी की छानबीन की गई तो कुल 18 करोड़ के हेरोइन बरामद हुए. भारी मात्रा में कैश भी मिला.

दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद साबिर बरवाल और परवेज अहमद तांतरी के रूप में हुई है.मोहम्मद के पास से पुलिस को नशीले पदार्थ मिले हैं, पांच लाख रुपये का चेक मिला है और आधार कार्ड भी जब्त किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी के पास भी कई सारे आइडी प्रूफ, खाली चेक, एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement