Advertisement

Rajouri News: अस्पताल में तोड़फोड़, महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार... विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार

राजौरी के पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर की गई है. नौशेरा के उप-जिला अस्पताल में आरोपी गुरप्रीत सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया.

अस्पताल में हंगामा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अस्पताल में हंगामा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
aajtak.in
  • राजौरी,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार तड़के एक अस्पताल में एक शख्स ने खूब हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. साथ ही उसने ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की और उसे परेशान किया. इसके बाद डॉक्टरों ने काम रोक दिया और विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजौरी के पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर की गई है. नौशेरा के उप-जिला अस्पताल में आरोपी गुरप्रीत सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

पुलिस और मेडिकल अफसरों ने बताया कि यह हंगामा रात करीब 12.45 बजे शुरू हुआ. उस वक्त आरोपी गुरप्रीत सिंह एक मरीज के साथ अस्पताल पहुंचा और बिना किसी उकसावे के वहां गुंडागर्दी करने लगा. वो अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था.

इसी दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह ने अस्पताल में एक खिड़की का शीशा तोड़ दिया और एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया. वो महिला डॉक्टर बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आरोपी उसके साथ बदसलूकी करने लगा और फिर वह मौके से फरार हो गया.

इस हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना काम रोक दिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सारा स्टाफ एकजुट होकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा था.

Advertisement

इस मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और डॉक्टरों को आरोपी गुरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ आपराधिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की जानकारी दी. तब जाकर विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इकबाल मलिक ने बताया कि आरोपी ने अस्पताल की संपत्ति में तोड़फोड़ की और बिना किसी उकसावे के ड्यूटी पर मौजूद एक महिला डॉक्टर को परेशान किया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement