Advertisement

रील्स बनाने के लिए लैपटॉप की थी जरूरत, ग्राहक सेवा केंद्र से किया चोरी, सीसीटीवी देखकर ग्रामीणों ने 2 युवकों को पकड़ा

आजकल युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज काफी है. अच्छी रील्स बनाने के लिए उसे एडिट करना होता है, जिसके लिए लैपटॉप की जरूरत थी. युवाओं के पास लैपटॉप नहीं था, तो उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया और वहां से चोरी कर ली. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
देवाशीष भारती
  • जामताड़ा ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया में रील्स बनाने का बुखार लोगों में चढ़ा हुआ है. इसके लिए युवा किसी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ज्यादा से ज्यादा व्यूज और लाइक्स पाने के लिए वे जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं. मगर, झारखंड के जामताड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

Advertisement

यहां 2 युवकों ने रिल्स बनाने के लिए लैपटॉप की जरूरत थी. दरअसल, वीडियो शूट करने के बाद उसकी बेहतर एडिटिंग करने के लिए उनके पास कंप्यूटर नहीं था. लिहाजा, उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी तक कर डाली. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेने के बाद इस बात का खुलासा किया है. 

2 दिनों पहले नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में ताला तोड़कर लैपटॉप एवं पैसों की चोरी हुई थी. जब सुबह केंद्र के संचालक पहुंचे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो युवक ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करते दिखे. 

ग्रामीणों ने सीसीटीवी की फुटेज से चोरों को पकड़ा

सीसीटीवी फुटेज से ग्रामीणों ने चोर को पहचान कर पकड़ा. फिर उसे जमकर पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवकों की पहचान हसनैन अंसारी और अरशद अंसारी के रूप में की गई है. वे नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ गांव का रहने वाले हैं. 

Advertisement

रील्स बनाने के लिए लैपटॉप की जरूरत थी- आरोपी 

जब पुलिस दोनों युवकों से थाने में पूछताछ की, तो युवकों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में रील्स बनाने, एडिट करने और अपलोड करने के लिए लैपटॉप की जरूरत थी. इसकी वजह से दोनों ने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

नारायणपुर के थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों ने बताया कि इंस्टाग्राम फेसबुक तथा यूट्यूब में फिल्म अपलोड करने और एडिट करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement