Advertisement

नोएडा की ये पतली गली बनी 'जंग का मैदान', खूब बरसे लाठी-डंडे

Jewar Noida Viral Video: नोएडा के जेवर कस्‍बे में मौजूद एक गली जंग का मैदान बन गई. इस दौरान बुजुर्ग भी लाठी चलाते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में दिख रहा है दो पक्ष एक दूसरे को जमकर मार रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और कार्रवाई की जा रही है.

जेवर (नोएडा) की पतली गली में मामूली बात पर भिड़ गए दो पक्ष जेवर (नोएडा) की पतली गली में मामूली बात पर भिड़ गए दो पक्ष
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • जेवर कस्‍बे में सामने आया मामला
  • दोनों पक्ष से मारपीट में कई लोग घायल

नोएडा के जेवर कस्बे में मामूली विवाद बड़ी लड़ाई में तब्‍दील हो गया. यहां दो पक्ष लाठी-डंडे निकालकर एक दूसरे को पीटते हुए नजर आए. मारपीट एक पतली गली में हुई, जिसमें कुछ बुजुर्ग भी लाठी से मारपीट करते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान कई महिलाएं बीच-बचाव करती हुई नजर आईं. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में यूपी पुलिस को कई ट्विटर यूजर ने टैग किया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की बात कही. 

Advertisement

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस का बयान भी आया है, पुलिस का कहना है किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बैठाया गया और कार्रवाई की जा रही है. नोएडा पुलिस की ओर से इस मामले में ट्विटर पर भी कार्रवाई की बात कही गई.

नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- उक्त के सम्बन्ध में दो पड़ोसियों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, थाना जेवर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. 

हालांकि झगड़े की असल वजह क्‍या थी, यह बात अब तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement