Advertisement

दो वीडियो कॉल, दो वॉयस नोट... मर्डर वाले दिन साक्षी और साहिल के बीच हुई थी तीखी झड़प

दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर आरोपी साहिल को धमकाया था. इस धमकी के बाद साक्षी ने साहिल को कॉल भी की थी और कहा था कि अब कहां चली गई तेरी बदमाशगिरी. साक्षी की हत्या के बाद उसकी दोस्त भावना ने एक ऑडियो शेयर किया है, जिसमें साक्षी साहिल से बात करते हुए सुनी जा सकती है.

भावना ने शेयर किया नया ऑडियो भावना ने शेयर किया नया ऑडियो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल खान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस हत्याकांड में पुलिस के सामने कई थ्योरी सामने आ रही हैं. एक एंगल यह भी सामने आया है कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर आरोपी साहिल को धमकाया था. 

Advertisement

इस धमकी के बाद साक्षी ने साहिल को कॉल भी की थी और कहा था कि अब कहां चली गई तेरी बदमाशगिरी. साक्षी की हत्या के बाद उसकी दोस्त भावना ने एक ऑडियो शेयर किया है, जिसमें साक्षी साहिल से बात करते हुए सुनी जा सकती है. साक्षी कह रही है, 'ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाशगिरी.'

धमकी के बाद ऑडियो कॉल पर कसा तंज 

इस ऑडियो में साहिल की आवाज नहीं आ रही है और सिर्फ साक्षी ही बोल रही है. सूत्रों के मुताबिक 27 मई की दोपहर 3:41 पर साक्षी और साहिल की वीडियो कॉल हुई जोकि काफी लंबी चली. इसके बाद 28 मई यानी मर्डर वाले दिन भी सुबह 7:19 पर साहिल और साक्षी के बीच दो वीडियो कॉल हुईं. इस दिन दो वॉइस नोट भी भेजे गए. जिसमे साक्षी कह रही है, ' बड़ा बदमाश हो रहा है तू, कहां चली गई थी उस टाइम तेरी बदमाशगिरी.' 

Advertisement

झबरू से हुई साक्षी की दोस्ती

दरअसल साक्षी को सपोर्ट करते हुए झबरू ने साहिल को धमकाया था. साक्षी इसी धमकी के बाद साहिल को कॉल करके और ऑडियो भेजकर व्यंग कर रही थी. आपको बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साहिल ने बताया है कि मृतका की हाल में ही झबरु नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी. झबरु इलाके का एक दबंग लड़का है. वारदात के एक दिन पहले साक्षी की दोस्त भावना, खुद साक्षी और झबरू उससे मिले थे और तीनों की उससे कहासुनी भी हो गई थी. 

झबरू ने साहिल को धमकाया

इस दौरान झबरू ने साहिल को धमकाया भी था कि वह साक्षी से दूर रहे. इस बात को लेकर साहिल बहुत गुस्से में आ गया था, इसलिए उसने साक्षी की हत्या का मन बना लिया. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है कि आरोपी सही बोल रहा है या झूठ. वहीं साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

परिवार की मदद करेगी दिल्ली सरकार 

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा.

Advertisement

बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ आरोपी
 
गौरतलब है कि साहिल साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था. साहिल ने रविवार को 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला और फिर लातें भी मारीं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां छिप गया था. साहिल ने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था. हालांकि साहिल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.

साहिल ने कबूला गुनाह

दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूँ. उसने पुलिस से सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, मैंने ही साक्षी को मारा है. इस दौरान एक और खुलासा यह हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम 'साहिल खान' है. साक्षी और साहिल दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों एक दूसरे का इंस्टा एकाउंट भी फॉलो करते थे. 

Advertisement

कैसे गिरफ्तार हुआ साहिल?

साहिल हत्याकांड को अंजाम देकर भागने के बाद बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ. इसके बाद उसने फोन ऑफ किया और रिठाला पहुंचा. वहां उसने हत्या में इस्तेमाल किया हथियार फेंक दिया. इसके बाद वह बस पकड़कर बुलंदशहर भाग गया था. साहिल ने एक पेशेवर अपराधी की तरह पुलिस को गुमराह करने के लिए बुलंदशहर जाने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए दो बसें बदली थीं.

एक फोन कॉल और खुल गई साहिल की पोल 

उधर, साक्षी की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस मृतका के परिवार के पास पहुंची. जहां उन्होंने हत्यारे की पहचान साहिल के तौर पर बताई. इसके बाद पुलिस साहिल के घर पहुंची, वह घर पर मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया. तभी साहिल की बुआ ने फोन कर साहिल के पहुंचने की खबर उसके पिता को दी. इस फोन कॉल से पुलिस उसकी लोकेशन पता करने में सफल रही. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम साहिल के पिता के साथ बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव पहुंची. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement