Advertisement

अपना प्रेमप्रसंग छिपाने के लिए पिता ने की बेटी की हत्या... जिससे था डर, उसपर लगाया इल्जाम

पिता ने पुलिस को बताया था कि दूसरे गांव के लोगों ने उसकी बेटी की हत्या की. लेकिन उसकी चतुराई काम नहीं आई और पुलिस तफ्तीश के दौरान ही सारे राज खुल गए.  

झांसी पुलिस ने कत्ल के आरोपी को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक) झांसी पुलिस ने कत्ल के आरोपी को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी
  • पिता ने ही बेटी की कुल्हाड़ी से की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को हुई मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. झांसी पुलिस ने इसे सिर्फ एक दिन में ही सुलझा लिया है. दरअसल शुक्रवार को झांसी के मऊरानीपुर के ग्राम धौर्रा में 13 वर्षीय बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था. लेकिन झांसी की पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस रहस्य से पर्दा उठा दिया. पुलिस के मुताबिक पिता ने अपनी बेटी का कत्ल अपने प्रेमप्रसंग और कुछ अन्य कारणों से किया था. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक झूठी कहानी भी गढ़ दी.  

Advertisement

पिता ने पुलिस को बताया था कि दूसरे गांव के लोगों ने उसकी बेटी की हत्या की. लेकिन उसकी चतुराई काम नहीं आई और पुलिस तफ्तीश के दौरान ही सारे राज खुल गए.

 क्या है मामला?
झांसी के मऊरानीपुर के ग्राम धौर्रा निवासी बल्लू प्रजापति की लड़की की शुक्रवार को हत्या हो गई थी. तब वह अपने पिता के साथ नदी से कपड़े धोकर लौट रही थी. पिता ने पड़ोस में रहने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में मामला संदिग्ध पाए जाने पर जब बारीकी से पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि पिता का एक महिला से प्रेमसंबंध है.

इस प्रेमप्रसंग को लेकर गांव के कुछ लोगों को जानकारी थी. इसलिए पिता ने प्लान बनाया कि पहले बेटी की हत्या कर दी जाए और फिर उन्हीं लोगों को उसकी हत्या में पकड़वा दिया जाए.

Advertisement

और पढ़ें- परेशान होकर प्रेम‍िका के घर में आकर प्रेमी ने लगा ली फांसी, 5 महीने पहले बॉयफ्रेंड की हो गई थी शादी

इसी योजना के तहत बल्लू प्रजापति अपनी बेटी को गांव से बाहर ले गया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement