झारखंड: कुल्हाड़ी से काटकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या; जमीन को लेकर था विवाद

यह वारदात हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी में शुक्रवार देर रात को घटी. यहां अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से एक ही परिवार के चार सदस्यों का गला काटकर हत्या कर दी. हमलावर इतने निर्दयी थे कि उन्होंने 6 साल के मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

Advertisement
अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दिया हत्याकांड को अंजाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दिया हत्याकांड को अंजाम
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया का मामला
  • बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला
  • मृतकों में 6 साल का बच्चा भी शामिल

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के हाटगम्हरिया में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों में पति, पत्नी, देवर और 6 साल का बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. 

यह वारदात हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी में शुक्रवार देर रात को घटी. यहां अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से एक ही परिवार के चार सदस्यों का गला काटकर हत्या कर दी. हमलावर इतने निर्दयी थे कि उन्होंने 6 साल के मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.  

Advertisement

शव को खेत में फेंका

घटना में ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी (22 साल), 6 साल का बेटा मुगरू और भाई गोबरो की मौत हो गई. चारों की हत्या के बाद बदमाशों ने शव को गांव से दूर खेत में ले जाकर फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. 

पुलिस ने चारों शवों को खेत से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. उधर, इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement