Advertisement

झारखंडः डकैती के आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम, पकड़े जाने पर भीड़ ने की थी जमकर पिटाई

धनबाद में दूध कारोबारी संतोष सिंह के घर में डकैती पड़ी थी. लेकिन इस दौरान एक आरोपी डकैत सलीम उर्फ हैदर भीड़ के हत्थे चढ़ गया था. इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन भीड़ ने आरोपी सलीम के हाथ और पांव बांध कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी.

भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा था, फिर पुलिस ने रातभर उसे थाने में रखा भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा था, फिर पुलिस ने रातभर उसे थाने में रखा
सिथुन मोदक/सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • दूध कारोबारी के घर पर डकैतों ने बोला था धावा
  • भीड़ के हत्थे चढ़ गया था एक आरोपी डकैत
  • भीड़ ने आरोपी की जमकर की थी पिटाई

झारखंड के धनबाद में डकैती के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े एक डकैत ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. भीड़ ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार की उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अत्यधिक पिटाई और इलाज में देरी की वजह से आरोपी मारा गया. 

मामला धनबाद के झरिया अलकडीहा ओपी इलाके का था. जहां दूध कारोबारी संतोष सिंह के घर में डकैती पड़ी थी. लेकिन इस दौरान एक आरोपी डकैत सलीम उर्फ हैदर भीड़ के हत्थे चढ़ गया था. इस दौरान उसने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन भीड़ ने आरोपी सलीम के हाथ और पांव बांध कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी. आलम यह था कि उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था. 

Advertisement

इसके बावजूद भी आक्रोशित भीड़ उसे पुलिस को सौंपने को तैयार नहीं थी. काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह पुलिस ने आरोपी शख्स को भीड़ के चुंगल से छुड़ाया था. आरोपी शख्स कतरास का रहनेवाला था.
 
इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. दरअसल, अधमरे आरोपी को पुलिस ने अस्पताल ले जाने की बजाय रातभर थाने में रखा और उससे पूछताछ करती रही. रविवार की सुबह जब उसकी हालत काफी बिगड़ गई, तब उसे टांग कर झरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब पुलिस के सारे अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement