Advertisement

झारखंड: गुमला में डबल मर्डर से सनसनी, कर्नाटक के कृषि वैज्ञानिक व उनके सहयोगी की हत्या

झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित केला बागान के संचालक लोकेश पुत्तास्वामी व सहयोगी एम देवा वासु की अज्ञात बदमाशों ने देर रात गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी.

मामला झारखंड के गुमला जिले का है. (सांकेतिक तस्वीर) मामला झारखंड के गुमला जिले का है. (सांकेतिक तस्वीर)
सत्यजीत कुमार/मुकेश कुमार सोनी
  • गुमला,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • कर्नाटक के कृषि वैज्ञानिक व उनके सहयोगी की हत्या
  • केला बागान के संचालक थे लोकेश
  • मछली पालन के लिए अपने सहयोगी को मैसूर से था बुलाया

झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित केला बागान के संचालक लोकेश पुत्तास्वामी व सहयोगी एम देवा वासु की अज्ञात बदमाशों ने देर रात गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. जानकारी के अनुसार कृषि वैज्ञानिक कर्नाटक मैसूर निवासी लोकेश पुत्तास्वामी 2011 में घाघरा आकर केला बागान में आधुनिक तरीके से खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे. बीते 3 महीने पहले अपने सहयोगी के रुप में मैसूर से एम देवा दासु नामक युवक को मछली पालन के लिए बुलाया था. दोनों केला बागान स्थित घर में रहते थे.

Advertisement

बुधवार सुबह जब ऑटो ड्राइवर खीरा ले जाने के लिए केला बागान आया तो देखा कि घर के बाहर एम देवा दासु का शव खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद घाघरा थाना प्रभारी को सूचना दी गयी. जिसके बाद इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, थानेदार अकाश कुमार पांडे, दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घर के अंदर जाकर देखा गया तो पता चला कि लोकेश का भी शव कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

इसपर भी क्लिक करें- दिल्लीः नाबालिग लड़कियों को जंगल में ले जाकर जबरन देह व्यापार कराती थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा

इस संबंध में इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल से पूछने पर उन्होंने कहा शिवकुमार कुमार भगत के केला बागान में कर्नाटक के मैसूर निवासी लोकेश पुत्तास्वामी व उसके सहयोगी एम देवा दासु की हत्या कर दी गई है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों के बार में पता लगा लिया जाएगा और वे जेल के पीछे होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement