Advertisement

झारखंड: खूंटी में डबल मर्डर, गांव के प्रधान और उसके दोस्त की बेरहमी से हत्या

झारखंड के खूंटी में डबल मर्डर हुआ है. घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है, जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है. 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ बीरडी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • खूंटी,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

झारखंड के खूंटी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यह घटना मुरहू थाना क्षेत्र की है, जहां रुमुतकेल पंचायत के प्रधान और उनके दोस्त की हत्या कर दी गई है. 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सोमा मुंडा और 38 वर्षीय जेम्स पूर्ति की रूबुआ बीरडी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले गई और जांच में जुट गई है.

Advertisement

चर्चाओं में खूंटी 

बता दें कि कुछ महीनों पहले झारखंड में खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद पर यौन उत्पीड़न के आरोपी लगे थे तभी यह इलाका खबरों में आया था. इन आरोपों के चलते SDM को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एसडीएम पर आरोप लगा था कि उसने डिनर पार्टी के दौरान अकेले में पाकर आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़ की.
 
झारखंड से आया चौंकाने वाला मामला

गौरतलब है कि बीते दिन भी झारखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. राज्य के गढ़वा जिले में नदी में मछली पकड़ने गए शख्स को अजगर ने जकड़ लिया. अजगर ने उसे निवाला बनाना चाहा और करीब तीन घंटे तक जकड़े रखा. यह मामला गढ़वा जिले के चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत खूरी का था. शनिवार सुबह टोली निवासी सुभाष भुईया मछली पकड़ने सिकरिया नदी के किनारे गया था. इसी दौरान एक विशाल अजगर ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया.

Advertisement

अजगर ने युवक को निगलने की कोशिश की. युवक ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अजगर के मुंह को पकड़े रखा. इस वजह से अजगर उसे अपना शिकार नहीं बना सका. चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को अजगर से मुक्त कराया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement