
Gang Rape in Gumla: झारखंड के गुमला जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां तीन नाबालिग लड़कों ने दो लड़कियों को लिफ्ट देने के बहाने दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा. और उनके साथ सामूहिक बलात्कार करते रहे. तीनों आरोपी कक्षा आठ और नौ के छात्र हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह घटना गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने इस वारदात के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के गुमला जिले में एक निर्माणाधीन घर में दो लड़कियों के साथ दो दिनों तक बलात्कार करने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपी लड़के कक्षा 8 और 9 के छात्र हैं.
गुमला पुलिस के एक अफसर के मुताबिक, बीती 9 मार्च को गांव के पास बाबा टांगीनाथ धाम में एक महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया था. तीनों आरोपी भी उस मेले में गए थे, जहां उनकी मुलाकात एक परिचित लड़की से हुई, उसके साथ उसकी सहेली भी थी. आरोपी लड़के ने अपने दोस्त के साथ उन्हें अपनी मोटरसाइकिलों पर उनके घर तक छोड़ने की पेशकश की.
लड़कियां इस बात के लिए राजी हो गईं. और उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गईं. लेकिन दोनों लड़के उन्हें अपने गांव ले जाने के बजाय एक निर्माणाधीन घर में ले गए, जहां उन्होंने उन्हें दो दिनों तक उन लड़कियों को कैद में रखा. और आरोपियों ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर दोनों लड़कियों के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.
गुमला के पुलिस अधीक्षक संभु कुमार सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों के माता-पिता उन्हें लगातार तलाश कर रहे थे. जब वे दोनों नहीं मिली तो 11 मार्च की शाम को उन लोगों ने पुलिस थाने जाकर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पुलिस अधीक्षक संभु कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को उस निर्माणाधीन घर से दोनों पीड़ित लड़कियों को बरामद कर लिया और तीनों आरोपी भी पुलिस के हत्थे जढ़ गए, जो नाबालिग हैं. एसपी ने बताया कि अब तीनों आरोपियों को रिमांड होम भेज दिया गया है. लड़कियों का मेडिकल कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.