Advertisement

झारखंड: 70 हजार में नाबालिग लड़की का सौदा, सेक्स रैकेट चलाने की थी तैयारी, MP के खरीददार समेत 3 गिरफ्तार

एक उम्रदराज शख्स लड़की खरीदना चाह रहा था और खर्च करने को तैयार था. यह बात राकेश यादव ने पहले से ही रोहित और जितेंद्र को बताई थी, तभी से दोनों किसी लड़की को जाल में फंसाने की जुगत में लग गए थे.

नाबालिग का सौदा करने में तीन आरोपियों की मिलीभगत थी. नाबालिग का सौदा करने में तीन आरोपियों की मिलीभगत थी.
सत्यजीत कुमार/करुणा करण
  • पलामू,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • उम्रदराज शख्स को बेची गई थी नाबालिग
  • झारखंड के पलामू से लाकर एमपी में किया गया सौदा

झारखंड के पलामू जिले की एक नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश के छतरपुर से बरामद किया गया है. नाबालिग को वहां ले जाकर 70 हजार रुपये में बेच दिया गया था और उससे देह व्यापार करवाने की योजना थी. इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिले के रामगढ़ थाने में 4 अगस्त 2021 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण से संबंधित मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी. क्लू मिलने पर छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जाकर संबंधित पते पर छानबीन की गई. पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था और उसके बाद वह गायब है. कुछ दिन पहले टेक्निकल एंड वुमन इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि अपहृत को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा निवासी बक्का यादव को बेच दिया गया है. 

Advertisement

रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि सूचना का सत्यापन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के तिरुपुरा गांव जाकर किया गया. इसमें पाया गया कि लड़की बक्का यादव के घर पर थी. ऐसी स्थिति में वहां के लोकल थाना की मदद से अपहृत को बरामद किया गया और उससे पूछताछ की गई.

अपहृत ने पुलिस को बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाले रोहित उर्फ उपेंद्र कुमार गौतम ने दूसरी साइट पर काम करने के बहाने फंसाया और एक दिन में लगभग 600 रुपए मजदूरी दिलाने का झांसा दिया. झांसे में आकर नाबालिग काम करने के लिए तैयार हो गई. आरोपी रोहित अपहृत को अपने साथ छतीसगढ़ के तातापानी ले गया, जहां पर गढ़वा के रहने वाले जितेंद्र पासवान से मिलवाया और वहीं पर अपहृत को डराया धमकाया गया. 

Advertisement

इसके बाद जितेंद्र पासवान उसे लेकर छतरपुर (मध्य प्रदेश) चला गया, जहां पर अपहृत को राकेश यादव से मिलवाया गया. राकेश यादव और जितेंद्र यादव उसे महाराजगंज ले आए और 70000 रुपए में बक्का यादव को बेच गए. यह उम्रदराज खरीददार शादी के बाद नाबालिग लड़की से देह व्यापार करवाना चाहता था. पलामू पुलिस की सजगता ने नाबालिग को बचा लिया गया और लड़की को बेचने वाले तीन गिरफ्तार हुए. 

खास बात यह है कि बक्का यादव लड़की खरीदना चाह रहा था और खर्च करने को तैयार था. यह बात बक्का के रिश्तेदार राकेश यादव ने पहले से ही रोहित और जितेंद्र को बतायी थी, तभी से दोनों किसी लड़की को जाल में फंसाने की जुगत में लग गए. उन लोगों ने इस पीड़िता के अलावा एक अन्य लड़की को भी फंसाने का प्रयास किया था, जिसको लेकर जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement