Advertisement

झारखंडः आधुनिक हथियार लग्जरी कार... 77 लाख कैश के साथ पकड़े गए PLFI के 8 नक्सली

रांची पुलिस के मुताबिक पकड़े गए उग्रवादियों के कब्जे से पुलिस ने 77 लाख रुपये कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार, एक थार जीप, एक एमजी हेक्टर कार, एक जाइलो और स्कूटी बरामद की है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं.

रांची के एसपी (रुरल) नौशाद आलम और सिटी एसपी कुमार सौरभ ने ये सारी जानकारी दी रांची के एसपी (रुरल) नौशाद आलम और सिटी एसपी कुमार सौरभ ने ये सारी जानकारी दी
सत्यजीत कुमार/आकाश कुमार
  • रांची,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
  • धरपकड़ के लिए किया गया SIT का गठन
  • दिल्ली और बिहार में भी की गई छापेमारी

झारखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कुख्यात उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के 8 सदस्य रांची पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने इन नक्सलियों के कब्जे से आधुनिक हथियारों के साथ-साथ लग्जरी कारें और लाखों रुपये कैश बरामद किया है.

रांची पुलिस के मुताबिक पकड़े गए उग्रवादी बीएमडब्लू और एमजी हेक्टर जैसी महंगी लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर रहे थे. इनके कब्जे से पुलिस ने 77 लाख रुपये कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार, एक महंगी थार जीप, एक एमजी हेक्टर कार, एक जाइलो और स्कूटी बरामद की है. पुलिस को इनके पास से एक पिस्टल, 32 कारतूस समेत कई आधुनिक हथियार मिले हैं. साथ ही 30 मोबाइल फोन और दर्जनों सिम भी किए गए हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रांची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोत के गुर्गे हथियार और कारतूस देश के कई राज्यों में सप्लाई करते हैं. जिसके बल पर लेवी वसूलने का काम किया जाता है. इस पूरे मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया. 

इसे भी पढ़ें--- कानपुरः एक अनजान लाश ने ऐसे किया दूसरे कत्ल की खौफनाक साजिश का खुलासा 

एसआईटी ने बीती 6 जनवरी को धुर्वा थाना क्षेत्र में आने वाले धुर्वा डैम के पास छापेमारी की और वहां से 2 लोग गिरफ्तार किए गए. फिर उन दोनों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहार और दिल्ली में भी दबिश दी. पुलिस ने बिहार के बक्सर से 3  नक्सलियों को पकड़ा. जबकि रांची से ही अन्य पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के मोबाइल फोन की जांच में सीक्रेट असाइनमेंट भी पुलिस ने बरामद किए. जिससे खुलासा हुआ कि इनका विदेशी कंसाइनमेंट भी फल फूल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ये भी पता लगाना चाहती है कि क्या पकड़े गए नक्सलियों का कनेक्शन पाकिस्तान या बांग्लादेश से तो नहीं है.

सिटी एसपी कुमार सौरभ के अनुसार पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 120बी और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस तमाम एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement