Advertisement

झारखंड: पुलिस ने महिला थाना प्रभारी की मौत को बताया आत्महत्या, परिजनों ने की CBI जांच की मांग, HC पहुंचा मामला

मामले में रूपा तिर्की के पिता ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है. ऑनलाइन दायर की गई याचिका में बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस की जांच टीम एक खास व्यक्ति के प्रभाव में काम कर रही है.

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत
सत्यजीत कुमार
  • रांची ,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • साहिबगंज महिला SI की मौत का मामला
  • पुलिस की जांच में आत्महत्या, परिजनों ने बताया मर्डर

झारखंड के साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मौत पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. साहिबगंज पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया, जिसने अपनी रिपोर्ट में महिला थानेदार की मौत को आत्महत्या माना. वहीं परिजन एवं सामाजिक संगठन के लोग इसे हत्या का मामला बताकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. 

इस मामले में रूपा तिर्की के पिता देवानंद उराव ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता तीर्थनाथ आकाश एवं अनुरंजन अशोक ने रूपा तिर्की की मौत को संदेहास्पद बताते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. 

Advertisement

ऑनलाइन दायर की गई याचिका में बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस की जांच टीम एक खास व्यक्ति के प्रभाव में काम कर रही है और इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. जबकि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मां दमयंती उराव ने पुलिस को जो आवेदन दिया है, उसमें साफतौर पर दो महिला सब इंस्पेक्टर, मनीषा कुमारी और ज्योत्सना महतो व एक राजनीति रसूख वाले व्यक्ति पंकज मिश्रा पर हत्या का आरोप लगाया है. 

पीआईएल में कहा गया है कि साहिबगंज पुलिस इस मामले में मां के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस प्रकरण में रूपा तिर्की की मां के द्वारा दिए गए आवेदन में जो प्रमुख नाम शामिल किए गए हैं, उनमें पंकज मिश्रा को लेकर भी कई तरह की बातें चर्चित है, जो राजनीतिक गलियारों में उनकी पहुंच को दर्शाता है. 

Advertisement

याचिका में पंकज मिश्रा के साथ दाहू यादव को भी प्रतिवादी बनाया गया है और इनकी सम्पति की जांच ईडी और इनकम टैक्स से भी कराने की मांग की गयी है. इसके साथ ही पीआईएल में साहिबगंज में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चलने की बात भी कही गयी है. इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी याचिका के साथ संलग्न की गयी है. 

पीआईएल दाखिल करने वाले झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के अनुसार इसमें रूपा तिर्की की मौत को संदेहास्पद बताया गया है और इसमें झारखंड पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि रूपा की मौत मामले में वैसे लोगों का नाम सामने आ रहा है जो सामाजिक रुप से रसूखदार हैं. इसलिए निष्पक्ष जांच होना मुश्किल है, ऐसी परिस्थिति में अगर सीबीआई इस मामले की जांच करेगी तभी रूपा तिर्की को न्याय मिलेगा. 

बता दें कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की 3 मई को अपने सरकारी आवास में फंदे से झूलते हुई मृत पाई गई थी. साहिबगंज पुलिस ने इस मामले में जांच को लेकर 5 सदस्य एसआईटी की टीम का गठन किया, इसमें दो डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित दो महिला सब इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. 

पुलिस की एसआईटी टीम ने रूपा तिर्की और उसके प्रेमी सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया, जो झारखंड पुलिस में ही चाईबासा पुलिस बल में तैनात था, के मोबाइल की तलाशी ली. बाद में मामला एसआईटी की टीम की जांच में आत्महत्या का साबित हुआ. 

Advertisement

इनपुट- साहिबगंज से प्रवीण 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement