Advertisement

झारखंड: जमीन के बंटवारे से नाखुश बेटे ने पिता को गड़ासे से काटकर मार डाला, गिरफ्तार

झारखंड के गोड्डा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां जमीन बंटवारे से नाखुश एक बेटे ने गड़ासे से अपने ही पिता की गर्दन काट कर हत्या कर दी. 70 वर्षीय पिता के मौके पर ही मौत हो गई. 

Symbolic Image Symbolic Image
सत्यजीत कुमार
  • गोड्डा,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • 70 वर्षीय पिता के मौके पर ही मौत हो गई थी
  • ये पूरा मामला 31 दिसंबर की देर रात का बताया जा रहा

झारखंड के गोड्डा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन बंटवारे से नाखुश एक बेटे ने गड़ासे से अपने ही पिता की गर्दन काटकर हत्या कर दी. 70 वर्षीय पिता के मौके पर ही मौत हो गई. 

ये पूरा मामला 31 दिसंबर की देर रात का बताया जा रहा है. महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में चुन्नी यादव के घर में संपत्ति का विवाद चल रहा था. चुन्नी यादव के दो बेटे थे - बड़ा सुबोध यादव और छोटा बेटा भैरव.

Advertisement

छोटे बेटे भैरव यादव के साथ मृतक चुन्नी करीब 15 सालों से अपना गुजर-बसर कर रहा था. बताया जाता है कि पिता ने अपने छोटे बेटे को करीब 14 बीघा जमीन दी थी लेकिन बड़े बेटे को मात्र एक बीघा ही दिया था. बड़ा बेटा अपने हिस्से की मांग करता था. 

गोड्डा के पुलिस कप्तान वाईएस रमेश ने बताया की झगड़े के मुख्य वजह यही थी. घटना के तकरीबन 24 घंटों के भीतर ही पुलिस ने मामले को हल कर लिया. 1 जनवरी 2022 के तड़के सुबह पुलिस को वृद्ध चुन्नी यादव की गला रेत कर हत्या की खबर मिली. महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसएस तिवारी, थाना प्रभारी दीपक कुमार आदि के नेतृत्व में एसपी गोड्डा  के द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया. छानबीन में पुलिस का शक बड़े बेटे पर गया. 

Advertisement

इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर बड़े बेटे सुबोध यादव ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसने बताया की 31 दिसंबर की रात जब सभी लोग सो गए तब उसने पुआल काटने वाले गढ़ासे से अपने पिता की गर्दन काट कर उनकी हत्या कर दी और फिर चुपचाप आकर सो गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गढ़ासे और खून से सने कपड़े को भी बरामद कर लिया है .आरोपी सुबोध यादव को जेल भेज दिया गया है.

(इनपुट- संतोष भगत)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement