Advertisement

खूनी झड़प के बाद झारखंड में बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, तीन जिलों में नेट बंद

झारखंड में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्या के कारण हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जल उठा और जगह-जगह बवाल शुरू हो गया. पुलिस ने माहौल पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • दो गुटों में झड़प, एक शख्स की मौत
  • मौत के बाद बवाल, दुकानों में आगजनी

झारखंड के हजारीबाग के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा मे आपसी रंजिश मे दो गुटों के बीच खूनी झड़प होने से 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई. वहीं झड़प मे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. 

Advertisement

हजारीबाग में फायरिंग के बाद हुई आगजनी के कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं. हजारीबाग में पिछले 2 घंटे से सभी लोगों का मोबाइल में नेटवर्क (नेट) नहीं होने के कारण काफी लोग परेशान हैं. हजारीबाग से सटे कोडरमा, गिरिडीह समेत तीन जिलों में नेटवर्क नहीं है.

इस बीच फायरिंग में घायल दोनो का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल मे चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभाला और हुए उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. घटना में रुपेश के दो साथी की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अस्पताल मे किया जा रहा है.

पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर उतारा गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्य पदाधिकारी सहित घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement