Advertisement

सबको बेहोश किया...घर में पार्टी की, फिर करोड़ों की चोरी करके भाग गए 4 नेपाली नौकर

जोधपुर शहर में नौकरों ने ऐसी हरकत की जिसकी घर के मालिक ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. नौकरों ने हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी, उसकी बेटी और ड्राइवरों को फ्राइड राइस में नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद करोड़ों रुपये की चोरी की. घर से भागने से पहले पार्टी भी की. इसके सबूत भी मिले हैं.

जोधपुर में व्यवसायी के घर से करोड़ों रुपये की चोरी जोधपुर में व्यवसायी के घर से करोड़ों रुपये की चोरी
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

राजस्थान के जोधपुर शहर में नौकरों की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी उसकी बेटी और ड्राइवरों को ऐसे फ्राइड राइस खिलाए कि सभी गहरी नींद के आगोश में चले गए. जब व्यवसायी की बेटी की आंखें खुली तो होश उड़ गए. उसने पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी. पुलिस नौकरों की तलाश कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चौपड़ा का घर है. दो महीने पहले एक महिला नौकर के भरोसे पर उन्होंने तीन नेपाली नौकर रखे थे. वो खाना बनाने से लेकर घर का पूरा काम करते थे. नौकरों ने शनिवार रात फ्राइड राइस बनाए और व्यवसायी, उसकी बेटी और ड्राइवरों को खिलाए. जिन्हें खाते ही सभी को गहरी नींद आ गई. इसके बाद नौकरों ने वो हरकत की जिसके बारे में चोपड़ा परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. नौकरों ने जो फ्राइड राइस बनाए थे, उसमें नींद की गोलियां मिली थीं. 

सभी को बेहोश करने के बाद नौकर घर से नगदी और आभूषण चोरी करके आकाश की कार से ही भाग गए. सुबह जब आकाश की बेटी को होश आया तो उसने देखा कि घर में चोरी हो चुकी है. उसने पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना दी. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड खुद मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि घर में पिता, पुत्री और ड्राइवर ही थे. दोनों ड्राइवर अभी बेहोशी की हालत में हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद नौकरों ने घर में पार्टी भी की थी. घर के सभी कमरों का सामान अस्त-व्यस्त मिला है. विदेशी घड़ियां और अन्य विदेशी सामान भी गायब है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने करोड़ों रुपये के माल पर हाथ साफ किया है. चोर अपने साथ कारों की चाबियां भी लेकर चले गए हैं. घर के एक कमरे में इंजेक्शन के रैपर और इंजेक्शन भी मिले हैं. चोरों ने घर के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं. 

आस-पड़ोस से यह भी पता चला है कि अशोक के घर में 4 साल से एक नेपाली महिला काम कर रही थी. 2 महीने पहले वह परिवार के तीन अन्य सदस्यों को यहां लेकर आई थी. चोपड़ा परिवार ने उस पर भरोसा जताते हुए उन सभी को काम पर रख लिया था. 4 नौकरों में दो पुरुष और 2 महिलाएं हैं. 

पुलिस का मानना है कि नौकरों के कई साथी इस घटनाक्रम में शामिल हो सकते हैं. जब चोर घर से निकले थे तो उनको एक गाड़ी लेने आई थी. डीसीपी जोधपुर अमृता दुहन ने बताया है कि जिस तरह नौकरों ने वारदात को अंजाम दिया उससे लग रहा है कि चोरी के लिए बाकयदा प्लानिंग की गई थी. घर से निकलने के बाद चोरों ने मोबाइल फोन रास्ते में ही कहीं फेंक दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement