Advertisement

पाकिस्तान में जज समेत परिवार के 3 सदस्यों की हत्या, इमरान खान ने की निंदा

बंदूकधारियों ने जज की गाड़ी को रास्ते में रोककर, गोलियों की ताबड़तोड़ वर्षा शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी मौके से ही फरार हो गए. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी आतंकी समूह या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • आतंक विरोधी अदालत के जज और परिवार की हत्या
  • अज्ञात हमलावरों ने स्वाबी जिले में किया हमला
  • जज की पत्नी और दो साल के पोते समेत कुल 4 की हत्या

पाकिस्तान में एक आतंकवाद विरोधी अदालत के जज और उसके परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है, इन तीन सदस्यों में जज की पत्नी और एक दो साल का पोता भी शामिल है. अज्ञात बंदूकधारियों ने जज, उसके परिवार पर हमला तब बोला जब वे स्वात वैली से इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे.

इस दौरान जज की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ATC जज आफताब अफरीदी जिनकी पोस्टिंग स्वात जिले में थी, उनकी गाड़ी को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले के पेशावर-इस्लामाबाद हाइवे के स्वाबी इंटरचेंज पर रोक लिया गया था. इसके बाद बंदूकधारियों ने जज की गाड़ी पर बंदूक की गोलियों की ताबड़तोड़ वर्षा शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी मौके से ही फरार हो गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी आतंकी समूह या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

इस घटना के पूरे पाकिस्तान के लोगों को एक बड़ा झटका दिया है और सोचने पर मजबूर किया है कि जब न्याय देने वाले जज को ही आतंकी नहीं छोड़ रहे हैं तो आम नागरिक की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी. इस घटना के बाद मचे बवाल के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है. इमरान खान ने कहा 'इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले बंदूकधारियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और कानून के तहत गंभीरता से उनसे निपटा जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement