
पाकिस्तान में एक आतंकवाद विरोधी अदालत के जज और उसके परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है, इन तीन सदस्यों में जज की पत्नी और एक दो साल का पोता भी शामिल है. अज्ञात बंदूकधारियों ने जज, उसके परिवार पर हमला तब बोला जब वे स्वात वैली से इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे.
इस दौरान जज की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ATC जज आफताब अफरीदी जिनकी पोस्टिंग स्वात जिले में थी, उनकी गाड़ी को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले के पेशावर-इस्लामाबाद हाइवे के स्वाबी इंटरचेंज पर रोक लिया गया था. इसके बाद बंदूकधारियों ने जज की गाड़ी पर बंदूक की गोलियों की ताबड़तोड़ वर्षा शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी मौके से ही फरार हो गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी भी आतंकी समूह या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस घटना के पूरे पाकिस्तान के लोगों को एक बड़ा झटका दिया है और सोचने पर मजबूर किया है कि जब न्याय देने वाले जज को ही आतंकी नहीं छोड़ रहे हैं तो आम नागरिक की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी. इस घटना के बाद मचे बवाल के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है. इमरान खान ने कहा 'इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले बंदूकधारियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और कानून के तहत गंभीरता से उनसे निपटा जाएगा.'