Advertisement

UP: कैदी की मौत पर फर्रुखाबाद जेल में घंटों चला बवाल, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बीते दिन बंदियों ने जमकर हंगामा किया था. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी, जिसमें एक बंदी को गोली लगी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

बंदी की मौत के बाद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में बवाल बंदी की मौत के बाद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में बवाल
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • फर्रुखाबाद जेल में हुई हिंसा में घायल बंदी की मौत
  • साथी की मौत से गुस्साए कैदियों ने लगाई थी आग

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बीते दिन एक कैदी की मौत के बाद कैदियों ने जमकर हंगामा किया था. एक कैदी ने जेलर पर गोली मारने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि जेल के अंदर कोई गोली नहीं चली है और घटना की जांच कराई जा रही. बीमार कैदी संदीप यादव की मौत की खबर सुनते ही रविवार की सुबह सभी कैदी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. जब बंदी रक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उपद्रिवयों ने पथराव के बाद जेल के अंदर तोड़फोड़ शुरू की जिसमें कई पुलिसकर्मी और कैदी घायल हो गए थे. 

Advertisement

बंदी की मौत के बाद जेल में कैदियों ने किया हंगामा 

कैदी शिवम निवासी ग्राम जैनापुर थाना राजेपुर का रहने वाला था जो पिछले 5 सालों से जेल में बंद था. मृतक बंदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं इस बवाल के बाद जेल प्रशासन काफी सतर्क है. आला अधिकारी लगातार जेल पर नजर बनाए हुए है. बंदी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को पैतृक गांव भेज दिया गया है. मृतक के गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

जेल में भारी पुलिस बल तैनात 
 
जेल में हुए बवाल पर कानपुर मंडल के आयुक्त का कहना है कि फिलहाल जेल में पूरी तरह से शांति है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की जांच शुरू की जाएगी. मृतक बंदी शिवम चोरी के मामले में बंद था. उसके ऊपर शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी. 

Advertisement

डेंगू से हुई थी कैदी की मौत 

फतेहगढ़ जिला जेल में डेंगू से कैदी की मौत के बाद यह हंगामा शुरू हुआ था. यहां साथी कैदियों ने जेल के अंदर आग लगा दी. इसके अलावा कैदियों ने डिप्टी जेलर को भी जमकर पीटा गया था. हालात बिगड़ते देख मौके पर जिला पुलिस और पीएसी बुलाई गई थी. इसके बाद से जेल में कैदी लगातार हंगामा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement