Advertisement

मुंबई: धारावी में क्रिकेट के स्टंप से पीट-पीटकर कबड्डी प्लेयर की हत्या, पुलिस ने बताया हत्या का ये कारण

धारावी में कबड्डी प्लेयर की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए थाने का घेराव कर लिया. पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत कराया और मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उधर, पुलिस ने बताया कि आपसी और पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है.

कबड्डी प्लेयर विमलराज. -फाइल फोटो कबड्डी प्लेयर विमलराज. -फाइल फोटो
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • पुलिस ने कहा- पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह
  • 26 साल का विमलराज पेशे से था टेक्नीशियन

मुंबई के धारावी में रहने वाले 26 साल के कबड्डी के प्लेयर विमलराज नादर की शुक्रवार शाम हत्या कर दी गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या में क्रिकेट के स्टंप के अलावा तेज धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. विमलराज पेशे से टेक्नीशियन था. पुलिस इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विमलराज की हत्या के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर गए और इंसाफ की मांग करने लगे. बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर थाने का घेराव भी किया. इस दौरान लोगों ने विमलराज के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात भी की. 

स्थानीय लोगों की भीड़ को देखने के बाद पुलिस ने बमुश्किल उन्हें शांत कराया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस ने कहा- पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह

उधर, पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है. पुलिस ने बताया कि मृतक विमलराज और आरोपियों के बीच पहले से रंजिश थी. शुक्रवार की रात करीब साढ़े तीन बजे तीन-चार लोग पुरानी रंजिश को लेकर विमलराज के घर के बाहर जुटे और फिर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गई. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग वारदात को अंजाम देने के बाद भागते दिखे. फिलहाल, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, भाजपा नेता तमिल सेल्वन ने बताया कि पीड़िता के दो बच्चे हैं और कबड्डी एसोसिएशन और अन्य एजेंसियों की ओर से उनके परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement