Advertisement

यौन शोषण केस में कैलाश विजयवर्गीय को SC से राहत, 16 नवंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने विजयवर्गीय की गिरफ्तारी पर 16 नवंबर तक रोक लगा दी है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर महिला और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया था.

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटोः फेसबुक) कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटोः फेसबुक)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 16 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
  • महिला ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

पश्चिम बंगाल की एक महिला की ओर से लगाए गए यौन शौषण के आरोप के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कैलाश विजयवर्गीय को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने विजयवर्गीय की गिरफ्तारी पर 16 नवंबर तक रोक लगा दी है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर महिला और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने  कलकत्ता हाईकोर्ट से विजयवर्गीय को गिरफ्तारी से संरक्षण को आगे बढ़ाने पर विचार करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में  महिला शिकायतकर्ता की भी सुनवाई जरूरी है. 16 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह ने कहा था कि हाईकोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई जारी रख सकता है. वो विजयवर्गीय व अन्य दो को गिरफ्तारी से संरक्षण आगे बढ़ा सकता है.

वहीं, विजयवर्गीय की ओर से कहा गया कि शुरूआत में यौन शोषण के आरोप नहीं थे. ये आरोप बाद में जोड़े गए. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि वे इस मामले में कुछ कहना नहीं चाहते. इस मामले को अदालत पर छोड़ते हैं. गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने अलीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द कर दिया था.

Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट ने साथ ही बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, आरएसएस सदस्य जिष्णु बसु और प्रदीप जोशी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे. कुछ दिन पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने ॉकैलाश विजयवर्गीय, आरएसएस सदस्य जिष्णु बसु और प्रदीप जोशी को मारपीट के एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement