Advertisement

शादी का झांसा दिया… फिर कराया गर्भपात, BJP के पूर्व नगरसेवक पर रेप का केस दर्ज  

बीजेपी के पूर्व नगरसेवक मनोज राय पर शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाकर जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता उसके कार्यालय में काम करती थी. मामला दर्ज होने के बाद मनोज राय फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

फरार आरोपी मनोज राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश. फरार आरोपी मनोज राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश.
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बीजेपी नेता, पूर्व पार्षद और बिल्डर मनोज राय ने शादी का झांसा देकर महिला से कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता के गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात कराया. महिला की शिकायत पर मनोज राय के खिलाफ कोलसेवाडी पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. 

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी मनोज राय फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, कल्याण पूर्व में रहने वाली 40 साल की एक पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मनोज राय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारिरिक सबंध बनाए. 

Advertisement

मनोज राय पर चार बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है. जब पीड़िता ने शादी की जिद की, तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और तरह-तरह की धमकियां दी गईं. 

इन सब से तंग आकर आखिरकार पीड़िता कोलसेवाडी थाने पहुंची है. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी मनोज राय के खिलाफ धारा 376 (2)(n), 323, 323, 504, 506 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विधायक बनने की तैयारी कर रहा था मनोज राय

राय रेसिडेंसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक उद्योगपति मनोज राय कल्याण की प्रसिद्ध बड़ी हस्ती है. वह भाजपा का पूर्व नगरसेवक रह चुका है और कल्याण पूर्व से विधायक बनने का सपना देख रहा था. मनोज राय के सोशल मीडिया पर विधायक गणपत गायकवाड और मंत्री कपिल पाटिल, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, केंद्रीय राज्य रेलवे मंत्री राव साहेब दानवे के फोटो लगे हुए हैं. पीड़िता उसके कार्यालय में काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement