Advertisement

रेणुकास्वामी मर्डर केस: जमानत पर रिहा कन्नड़ एक्टर दर्शन आर्म्स लाइसेंस के लिए हाईकोर्ट पहुंचे

रेणुकास्वामी मर्डर केस में जमानत पर चल रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने अपने आर्म्स लाइसेंस के अस्थायी निलंबन को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि दर्शन एक मशहूर एक्टर हैं. इस वजह से उनको और उनके परिवार पर जान का खतरा लगातार बना रहता है.

दर्शन थुगुदीपा ने अपने आर्म्स लाइसेंस के अस्थायी निलंबन को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है. दर्शन थुगुदीपा ने अपने आर्म्स लाइसेंस के अस्थायी निलंबन को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

रेणुकास्वामी मर्डर केस में जमानत पर चल रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने अपने आर्म्स लाइसेंस के अस्थायी निलंबन को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि दर्शन एक मशहूर एक्टर हैं. इस वजह से उनको और उनके परिवार पर जान का खतरा लगातार बना रहता है. ऐसे में उनके आर्म्स लाइसेंस को बहाल किया जाना चाहिए. 

Advertisement

पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्टर दर्शन को हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस में जमानत दी थी. हाईकोर्ट के इस फैसले को कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. लेकिन इस याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने दर्शन थुगुदीपा, पवित्रा गौड़ा सहित पांच आरोपियों को राहत दे दी. कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया. 

बताते चलें कि एक्टर दर्शन थुगुदीपा, उनकी महिला मित्र पवित्रा गौड़ा सहित 17 लोगों पर रेणुकास्वामी के मर्डर का आरोप है. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने 3991 पेज की चार्जशीट दाखिली की थी, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए थे. इसमें बताया गया कि दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी के साथ बहुत बर्बरता की थी. दर्शन ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी थी. 

इतना ही ही नहीं उसके सिर और छाती पर भी जोरदार हमला किया था. रेणुकास्वामी को बेंगलुरु के पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया था. वारदात वाले दिन शाम 4.30 बजे पवित्रा गौड़ा, विनय और प्रदोष स्कॉर्पियो कार में वहां गए. इसके बाद एक्टर दर्शन भी वहां पहुंचे. उससे पहले पीड़ित की अन्य आरोपियों ने खूब पिटाई की थी. वहां जाते ही दर्शन ने रेणुकास्वामी का मोबाइल चेक किया. 

Advertisement

उसमें अश्लील तस्वीरें देखने के बाद उस पर लातों की बरसात कर दी. दर्शन की मार की वजह से पीड़ित जमीन पर गिर गया. इसके बाद एक्टर ने अपना एक पैर उसकी छाती पर रखा और जोर से धक्का दिया. फिर उसके सिर के बाएं हिस्से पर अपने जूते से जोर से मारा. इस हमले से उसके बाएं कान पर गंभीर चोटें आईं. इतने से भी मन नहीं भरा तो पीड़ित की पैंट उतारने के लिए कह दिया.

दूसरे आरोपी पवन को रेणुकास्वामी की पैंट उतार दी. फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर अपने जूते से जोरदार प्रहार किया. पुलिस पूछताछ में दर्शन ने बताया था, "मैं पवित्रा गौड़ा के साथ 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हूं. वो मेरे आरआर नगर के घर से 1.5 किलोमीटर दूर रहती हैं. मुझे 8 जून को दोपहर 3 बजे रेणुका के अपहरण के बारे में पता चला, जब मैं स्टोनी ब्रूक में था.'' 

उन्होंने आगे बताया, ''पवन मेरे और पवित्रा के घर पर काम करता है. उसने बताया कि रेणुकास्वामी को पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया है. मेरे वहां पहुंचने से पहले ही उस पर हमला हो चुका था. मैंने जब उससे पूछा कि क्या उसने अश्लील संदेश भेजे थे, तो उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद मैंने उसके सिर, गर्दन और छाती पर ज़ोर से लात मारी. पवित्रा से माफी मांगने के लिए कहा था.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement