कन्नौज: गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता से पैसे मांग रहे थे आरोपी

Kannauj rape: कन्नौज में दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. दोनों युवतियों को चार युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक आरोपी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नीरज श्रीवास्तव
  • कन्नौज,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • पुलिस ने 6 आरोपियों पर दर्ज किया केस
  • आरोपी ने पीड़िता को किया था ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों को चार युवकों ने कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एक आरोपी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया.

इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवती से 10 हजार रुपये की मांग की. पीड़िता ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पीड़िता के साथ इस बात की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

वीडियो के डर से पीड़िता ने दिए 10 हजार रुपये

मामले में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि जिले के तिर्वा क्रासिंग सरायमीरा स्थित नीलमणि कैफे है, जिस पर फोटो कॉपी कराने गईं दो युवतियों को चार युवकों ने एक कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. एक आरोपी ने इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

इसके बाद युवती आरोपी की इस हरकत से डर गयी और सहमी हुई उसने अपने घर से किसी तरह 10 हजार रूपये चुपचाप से लेकर आरोपी को दे दिये. जब घर पर रूपये को लेकर पूछताछ हुई तो युवती पर रुपये ले जाने का शक हुआ. परिजनों ने जब पूरी बात पूछी तो युवती ने डरते हुए पूरी बात की जानकारी परिजनों को दी.

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने पुलिस से इस बात की शिकायत करते हुए मामले की जानकारी दी. पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने नीलेश, कमल, रामदास व नारेंद्र व एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement