Advertisement

कानपुर: वकील की पत्नी की हत्या, ड्राइवर बनकर खुलवाया दरवाजा फिर नौकरानी के हाथ-पैर बांधे

कानपुर के सीनियर वकील रहे विश्वनाथ कपूर के घर पर सोमवार की रात चोर घुसे. चोरों ने नौकरानी के हाथ-पैर बांध दिए और लूटपाट करने लगे, तभी वकील की पत्नी ने आ गईं और विरोध शुरू कर दिया था. चोरों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • कानपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या
  • हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कानपुर के सीनियर वकील विश्वनाथ कपूर की पत्नी की हत्या कर दी गई. शहर के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों में शुमार रहे विश्वनाथ कपूर के घर पर सोमवार की रात चोर घुसे. चोरों ने नौकरानी के हाथ-पैर बांध दिए और लूटपाट करने लगे, तभी वकील की पत्नी ने आ गईं और विरोध शुरू कर दिया था.

Advertisement

दरअसल, कानपुर के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत कंकोर्ड अपार्टमेंट में वृद्धा की हत्या कर लाखों की लूट का मामला सामने आया. फ्लैट नंबर 307 में मधु कपूर रहती थीं. साथ में सावित्री नाम की नौकरानी रहती है. सोमवार रात बदमाश फ्लैट पहुंचे, ड्राइवर बताकर गेट खुलवाया. भीतर घुसते ही नौकरानी सावित्री को बाथरूम में बंद कर दिया और लूटपाट करने लगे.मधु ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए. नौकरानी का कहना है कि लुटेरों ने मेरे हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया था. एडीसीपी ने बताया मामले की तहकीकात की जा रही है. सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध कैद हुए हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

लूटपाट कितने की हुई है इसका पूरा आकलन अभी नहीं हो सका. मृतका के पति विश्वनाथ कपूर शहर के काफी बड़े अधिवक्ता थे उनका बड़ानाम था. मधु के पति अधिवक्ता बीएन कपूर का कई साल पहले निधन हो चुका है. उनकी तीन बेटियां हैं. तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है. एक बेटी और दामाद इसी अपार्टमेंट के 407 फ्लैट में रहते हैं.

Advertisement

एडीजीपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 307 नंबर प्लेट में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है, नौकरानी का हाथ पैर बांध के कमरे में बंद किया गया था, सारे मामले की जांच की जा रही है, नौकरानी से पूछताछ की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे है, जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement