Advertisement

बिल्डर की खौफनाक साजिश, बुजुर्ग महिला को बेदखल करने के लिए घर में रखवाया चरस

UP News: कानपुर में एक बिल्डर ने बुजुर्ग महिला को फंसाने और उसका घर हड़पने के लिए चरस रखवा दिया. साथ ही मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना भी दिलवा दी.

पीड़ित बुजुर्ग महिला पीड़ित बुजुर्ग महिला
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • बिल्डर ने रची खौफनाक साजिश
  • जांच में गिरफ्तार हुआ बिल्डर का गुर्गा
  • घर खाली कराने के लिए रखा था चरस

उत्तर प्रदेश में कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बिल्डर ने 75 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग महिला को मकान से निकालने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली. दरअसल, बिल्डर ने मकान खाली कराने के लिए वहां चरस रखवा कर मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने जब जांच की तो फिर पूरी तस्वीर साफ हुई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय बिल्डर आतिफ ने बुजुर्ग महिला के मकान खरीदने का एग्रीमेंट कराया था. बुजुर्ग हमीदा बाई से मकान खाली कराने के पहले उसने घर का पानी बंद कर दिया. सोमवार को आतिफ ने अपने कर्मचारी गुरफान से पहले घर में डेढ़ किलो चरस चुपचाप रखवा दी. इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि हमीदा बाई चरस की बड़ी तस्कर है. उसके घर पर अभी-अभी नया माल आया है.

सूचना पाकर क्राइम ब्रांच की टीम बेकनगंज पुलिस को लेकर छापा डालने पहुंच गई. वहां जब हमीदा बाई की बीमार लाचार हालत देखी तो पुलिस खुद हैरान हो गई. डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि हमने वहां की परिस्थिति देखकर जब चरस बरामद करने वाले मुखबिर गुरफान से कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ. उसके मालिक बिल्डर आतिफ ने मकान खाली कराने के लिए खुद उसी के हाथों चरस रखवाई थी.

Advertisement

बुजुर्ग महिला की बेटी ने कहा, आतिफ हमें पहले भी कई बार परेशान कर चुका है. हमारे घर एकदम से क्राइम ब्रांच छापा डालने आई थी. उसने चरस बरामद की. हमसे पूछा तो हमने बताया- यहां मम्मी है, वह उठ ही नहीं सकती है. 

इस मामले में कानपुर ईस्ट के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस घर में चरस रखी है. पुलिस ने छापा मारकर चरस बरामद की, लेकिन जब बुजुर्ग महिला की हालत देखी तो शक हो गया. पुलिस ने जब पूछताछ करके जांच की तो पता चला आतिफ ने मकान खाली कराने के लिए ये साजिश रची थी. पुलिस ने गुरफान को गिरफ्तार कर लिया है और आतिफ की तलाश में जुटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement