Advertisement

UP: उलझती जा रही है बैंक के लॉकर से करोड़ों के जेवर गायब होने की गुत्थी!

कानपुर के सेंट्रल बैंक के लॉकर से करोड़ों रुपये के जेवर चोरी होने की तफ्तीश पर सवाल उठ रहे हैं. करोड़ों के गहने चोरी हुए हैं, लेकिन पुलिस केवल 342 ग्राम जेवर बरामद करके अपना पीठ थपथपा रही है और दावा कर रही है कि उसने असली मुजरिम को पकड़ लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • चोरी हुए जेवरों की अब तक बरामदगी नहीं
  • लॉकर मैनेज शुभम ने किया थाने में सरेंडर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सेंट्रल बैंक के लॉकर से करोड़ों रुपये के जेवर गायब होने के मामले में पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठ रहे हैं. जिस तरह नौ लॉकरों से रहस्यमय ढंग से करोड़ों के जेवर गायब हुए, उसी तरह कानपुर पुलिस चोरी के खुलासे भी कर रही है. पुलिस ने बताया कि लॉकर मैनेजर शुभम ने थाने सरेंडर कर दिया है.

Advertisement

कानपुर पुलिस ने कहा कि अब मैनेजर शुभम को रिमांड पर लेकर चोरी हुए जेवरों में जितना संभव होगा, उसको बरामद करने की कोशिश करेंगे. इसके पहले फीलखाना पुलिस शनिवार की रात को पहले से हिरासत में लिए बैंक मैनेजर राम प्रसाद, लॉकर खोने वाली एजेंसी के वेंडर चंद्र प्रकाश, उसके साथ करण और राकेश को गिरफ्तार दिखा चुकी है.

आइये अब आपको समझाते हैं कि पुलिस के खुलासों पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? सेन्ट्रल बैंक के लॉकर से चोरी का मामला 14 मार्च को आया था. पीड़िता मंजू भट्टाचार्या के तीस लाख के जेवर गायब हुए थे, जिसकी पुलिस ने एफआईआर 18 मार्च को लिखी थी, जिसमें मैनेजर राम प्रसाद समेत लॉकर मैनेजर शुभम को नामजद किया.

बाद एक के बाद एक नौ लॉकरों से ढाई करोड़ से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हो गए. पुलिस ने कई दिनों पहले ब्रांच मैनेजर रहे राम प्रसाद को उठा लिया था. उसके साथ लॉकर खोलने वाली कंपनी के वेंडर चंद्र प्रकाश और उसके दो साथी करण और राकेश को भी उठाकर पूछताछ करने में लगी थी लेकिन पुलिस कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रही थी.

Advertisement

शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कानपुर आकर जैसे ही मामले की जानकारी ली तो उसके तीन घंटे बाद ही पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चारों आरोपियों को कसूरवार बता दिया. शनिवार को पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी की प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया कि इनके पास से 342 ग्राम जेवर बरामद हुए हैं.

इसके बाद रविवार को कानपुर पुलिस ने तीसरा बयान जारी किया कि शुभम ने सरेंडर कर दिया है. इस बीच बैंक मैनेजर चिल्ला कर दावा करता रहा कि मैंने कोई चोरी नहीं की, आप जांच करिए. खैर बरामद जेवरों की पहचान भी अभी तक किसी भी लॉकर मालिक ने नहीं की है. फिर पुलिस का दावा है कि उसने मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

इस मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है, 'लॉकर चोरी मामले में अपडेट ये है कि चोरी में फरार चल रहे आरोपी शुभम ने थाने में सरेंडर किया है, इसको कल (सोमवार) हम जेल भेजेंगे, इसके बाद उसको रिमांड पर लेकर जितना संभव होगा माल की बरामदगी करेंगे.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement