कानपुर: कर्नल पर दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, FIR दर्ज

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कर्नल ने अपने सरकारी बंगले पर उन्हें और उनकी पत्नी को बुलाया. जिसके बाद शराब में कुछ मिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गए. और इसी का फायदा उठाते हुए कर्नल ने पत्नी के साथ रेप किया.

Advertisement
कानपुर से सामने आया हैरान करने वाला मामला (सांकेतिक तस्वीर) कानपुर से सामने आया हैरान करने वाला मामला (सांकेतिक तस्वीर)
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • कानपुर में कर्नल पर दोस्ती की पत्नी से रेप का आरोप
  • दोस्त ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, गिरफ्तारी की कोशिश जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपार्टमेंट (COD) में तैनात एक कर्नल पर अपने दोस्त की रशियन पत्नी के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस मामले में अब FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं.
 
कानपुर में तैनात एक कर्नल पर उनके दोस्त ने ही आरोप लगाया है. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कर्नल ने अपने सरकारी बंगले पर उन्हें और उनकी पत्नी को बुलाया. जिसके बाद शराब में कुछ मिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गए. और इसी का फायदा उठाते हुए कर्नल ने पत्नी के साथ रेप किया. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV 

अब इस मामले में पुलिस ने बयान दिया है कि आरोप के मुताबिक, FIR दर्ज की गई है. महिला की मेडिकल जांच जारी है. साथ ही जिस कर्नल पर आरोप लगा है, उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही है. 

SP कानपुर सिटी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है, जो अपने काम में लगी है. FIR के मुताबिक, ये घटना दस तारीख की रात नौ बजे के आसपास हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement