Advertisement

दबंगों के साथ जुआ खेलने पर कॉन्स्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर लिया गया एक्शन

Kanpur News: यूपी के कानपुर में जुआ खेलने के आरोप में एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया. आरोपी कॉन्स्टेबल फजलगंज थाने में तैनात है. बीते दिनों जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी कानपुर में कई बार लाखों का जुआ पुलिस ने पकड़ा था.

दबंगों के साथ जुआ खेल रहा था कॉन्स्टेबल. (Photo: Video Grab) दबंगों के साथ जुआ खेल रहा था कॉन्स्टेबल. (Photo: Video Grab)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंगों के साथ जुआ खेलने पर एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया और कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि इससे पहले भी कई बार लाखों का जुआ पकड़ा जा चुका है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के फजलगंज थाने में तैनात कॉन्स्टेबल विजेंद्र पाल जुआ के अड्डे पर दबंगों के साथ जुआ खेल रहा था. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची. अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा गया कि कॉन्स्टेबल मौज मस्ती के साथ जुए के अड्डे पर दबंगों के साथ शामिल था. इस मामले के संबंध में एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पहले भी पकड़ा जा चुका है लाखों का जुआ

इससे पहले कानपुर कोर्ट परिसर में एक वकील के चेंबर में लाखों रुपये का जुआ पकड़ा गया था. इसके बाद बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी और वकीलों की मौजूदगी में चेंबर सील कर दिया गया था. बताया गया था कि पदाधिकारियों ने जुआ खेलने वाले युवकों को पकड़ लिया था, जिसके बाद वकीलों ने उनकी जमकर पिटाई की थी.

जब चेंबर में जुआ चल रहा था, उसी दौरान वकील वहां पहुंच गए, इसके बाद भगदड़ मच गई थी. कई लोगों को वकीलों ने पकड़ लिया था. इस दौरान आरोपी वहां से भाग गए थे. कोर्ट परिसर में जुआ खेलने के और भी मामले सामने आए थे, जिसमें मुस्लिम कैंटीन में लगभग करीब 25 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए थे.

Advertisement

तलाशी अभियान के दौरान अस्थायी कैंटीन पर छापा पड़ा था, जहां अधिकारियों को दरी व ताश की गड्डियां मिली थीं. इसके बाद कैंटीन को बंद कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement