Advertisement

प्रेमी ने मां की गर्दन काटी, बेटी ने पीछे से पकड़ा... कानपुर डबल मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे

Kanpur Double Murder: यूपी के कानपुर डबल मर्डर केस में ताजा खुलासे से हर कोई हैरान है. गोद ली हुई बेटी ने मां-बाप समेत भाई को भी मारने का पूरा प्लान बना रखा था. इस साजिश में उसने प्रेमी की भी मदद ली.

मुन्ना लाल उत्तम और उनकी पत्नी राज देवी (File Photo) मुन्ना लाल उत्तम और उनकी पत्नी राज देवी (File Photo)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • यूपी के कानपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
  • आरोपी बेटी ने कत्ल का सारा इंतजाम पहले से कर रखा था

यूपी के कानपुर में बुजुर्ग दंपति के मर्डर केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मुन्ना लाल उत्तम (61) और उनकी पत्नी राज देवी (55) की हत्या उनकी गोद ली हुई बेटी ने की थी. हैरानी की बात यह है कि मंगलवार को आरोपी कोमल ने अपने मां-बाप की ह्त्या करने के लिए प्रेमी रोहित का सिर्फ सहारा ही लिया, बाकी सारा इंतजाम उसने खुद पहले से कर रखा था.

Advertisement

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, कोमल ने प्रेमी  के लिए खुद दरवाजा खोला. इतना ही नहीं, उसने मां-बाप समेत भाई अनूप की सामूहिक ह्त्या करके उसे सुसाइड रूप देने का प्लान बना रखा था. इसके लिए उसने पिता के मोबाइल पर वॉट्सग्रुप बनाकर उसमें सुसाइड मैसेज तक डाल दिया था. इस वारदात को सफल अंजाम देने के लिए वह रोहित और उसके भाई राहुल दोनों के साथ इश्क का नाटक कर रही थी. 

'पहले पिता की गर्दन काटी'
विजय सिंह ने बताया, रोहित का भाई राहुल मुंबई मिलेट्री इंटेलिजेंस में एंबुलेंस कर्मी है. उसने ही कोमल को वह जहर (नशीला पदार्थ) दिलवाया था, जिसे उसने कत्ल से पहले मां-बाप और भाई अनूप को जूस में मिलाकर दिया था. अनूप की किस्मत अच्छी थी कि उसने पूरा जूस नहीं पिया था, अन्यथा उसका भी कत्ल हो जाता. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हमारी टीम मुंबई गई है. राहुल को भी आरोपी बनाया गया है, उसे पकड़कर लाएंगे.

Advertisement

जब आजतक की तरफ से आरोपी कोमल से सवाल पूछे गए तो वह एक शब्द भी नहीं बोली. वह चुपचाप पुलिस जीप में बैठ गई. वहीं, कोमल के प्रेमी रोहित ने बताया, 'मैंने कोमल के कहने पर कत्ल किया. दरवाजा कोमल ने ही खोला था. चाकू की व्यवस्था भी उसने पहले से कर रखी थी. पहले हमने पिता की गर्दन काटी, फिर मां की गर्दन काटते समय कोमल ने पीछे से पकड़ रखा था.'

करोड़ों की संपत्ति पर थी नजर!
पुलिस ने बताया कि दंपति प्रेमी से बेटी कोमल की शादी का विरोध कर रहे थे. साथ ही पिता के नाम करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे बेटी और उसका प्रेमी इसे हथियाना चाहते थे, इसलिए बेटी ने माता-पिता की हत्या कर दी. कोमल ने वारदात को अंजाम देने के लिए सोमवार रात को अपने माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. सभी जब बेहोश हो गए तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया फिर माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी.

वारदात के बाद जब प्रेमी चला गया तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा भाई आया तो उसने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने मां-पिता की हत्या कर दी. वहीं, अनूप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रात में उसकी बहन ने जूस पीने के लिए दिया था, लेकिन उसका स्वाद अच्छा नहीं तो था उसने जूस नहीं पिया था. फिर थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया था.

Advertisement

दो अलग-अलग कमरों में मिले शव
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आंनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के शव घर के ग्राउंड फ्लोर में अलग-अलग कमरों में मिले थे. उन्होंने बताया कि सबसे पहले बेटी ने अपने माता-पिता के शव को देखा था. 

पुलिस को भी किया था गुमराह
पहले कोमल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूछताछ के दौरान बताया था, 'पापा बाहर के कमरे में सो रहे थे. मैं बीच वाले कमरे में मां के साथ सो रही थी. भाई पहली मंजिल पर सो रहा था. हत्या कब हुई यह पता नहीं चल पाया है. आवाज सुनकर आंख खुली तो देखा कि तीन नकाबपोश घर से भाग रहे हैं.' हालाकि पुलिस ने सुबह ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि हत्या करने वाले दंपति को पहले से ही जानते थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कोमल ने सारा राज उगल दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement