Advertisement

कानपुर: गटर में मिली हिस्ट्रीशीटर की डेडबॉडी, मोहल्ले के लड़कों ने मार डाला

कानपूर में एक हिस्ट्रीशीटर की ह्त्या करके हत्यारो ने उसे गटर के मेनहोल में डाल दिया. जूही के रहने वाले 32 साल के विजय सिंह को मोहल्ले के ही चार लड़कों ने पीट-पीटकर मार डाला, बाद में उसके शव को गटर के मेनहोल में फेंक दिया.

दोस्तों ने ही की हिस्ट्रीशीटर की हत्या (सांकेतिक तस्वीर) दोस्तों ने ही की हिस्ट्रीशीटर की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • मोहल्ले के दोस्तों ने ही की हत्या
  • हत्या के बाद शव को गटर में फेंका

कानपूर में एक हिस्ट्रीशीटर की ह्त्या करके हत्यारो ने उसे गटर के मेनहोल में डाल दिया. जूही के रहने वाले 32 साल के विजय सिंह को मोहल्ले के ही चार लड़कों ने पहले पीट-पीटकर मार डाला. बाद में उसके शव को गटर के मेनहोल में फेंक दिया.

विजय, जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर था जो कुछ ही दिन पहले जेल से पे रोल पर बाहर आया था. शनिवार देर रात, विजय रात मोहल्ले के अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था. लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटा तो विजय के परिजनों ने मोहल्ले में पूछताछ की. शक होने पर दो लोगों को पकड़ लिया गया. जब उनके हाथ बांधकर पिटाई की तो दोनों ने हत्या की बात कुबूल कर ली.

Advertisement

पहले दोनों आरोपियों ने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि विजय को मारा नहीं है, उसे मालगाड़ी में डाल दिया है, लेकिन गटर के ढक्कन पर खून लगा देख कर परिजनों को शक हुआ. जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें विजय का शव पाया गया. 

जूही थाना पुलिस के आने पर शव को बड़ी मशक्कत के बाद मेनहोल से निकाला गया. पुलिस ने तीन आरोपी सुनील, शिवा और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ की तो पाया कि रात नशे में दोस्तों का आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते विजय को मार दिया. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement