Advertisement

कानपुर: हॉस्टल में लड़कियों के नहाने का वीडियो बना रहा था स्वीपर, ऐसे हुआ खुलासा

कानपुर के काकादेव के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया. लड़कियों का कहना है कि स्टाफ लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाया करता है. एक लड़की ने स्टाफ को नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

मोहाली एमएमएस कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां लड़कियों ने हॉस्टल के स्टाफ पर उनका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. लड़कियों का कहना है कि स्टाफ लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाया करता है. एक लड़की ने स्टाफ को नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त पकड़ लिया.

रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया. पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने हॉस्टल में लड़कियों के कई अश्लील वीडियो बनाए. आरोपी कानपुर के काकदेव इलाके में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में स्वीपर का काम करता है.

Advertisement

एक लड़की ने स्वीपर को नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाते देखा. जिसके बाद कई लड़कियां इकट्ठी हो गईं और उससे फोन छीन लिया और देखा कि फोन में ऐसे कई वीडियो हैं. तब तक आरोपी फोन से कई वीडियो डिलीट कर चुका था.
इसके बाद लड़कियां इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने नजदीकी पुलिस स्टेशन गईं.

गर्ल्स हॉस्टल का मालिकाना हक एक पुलिस अधिकारी के पास है, जो यूपी के एक जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है और इस हॉस्टल में विभिन्न जिलों की कई लड़कियां रहती हैं और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि लड़कियों की ओर से शिकायत मिली है, मामला दर्ज किया जा रहा है, हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,पूछताछ जारी है, हम उसका फोन भी चेक कर रहे हैं, इस मामले में जांच जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement