Advertisement

जेल में था पति, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, बोला- भाई की इज्जत बचाने के लिए मारा

यूपी के कानपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला को उसी के देवर ने मारा है. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ. इस दौरान आरोपी ने कहा कि उसकी भाभी भाई की इज्जत खराब कर रही थी, उसी वजह से उसने हत्या कर दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की हत्या कर दी. आरोपी को लगता था कि उसकी भाभी उसके भाई की इज्जत खराब कर रही है. भाई कई महीने से जेल में बंद है. आरोपी को अपनी भाभी की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के कर्नलगंज की रहने वाली सिमरन की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. सिमरन का पति फैजान कई महीने से चोरी के आरोप में जेल में बंद है. महिला अपनी ससुराल में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया.

Advertisement

आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस के अनुसार, सिमरन का देवर रेहान भाभी की हत्या का आरोपी निकला. रेहान ने अपनी जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने रेहान को जब गिरफ्तार के बाद मीडिया के सामने पेश किया. आरोपी से पूछा गया कि उसने अपनी भाभी को क्यों मारा तो उसका कहना था कि भाई जेल में बंद है, भाभी मेरे भाई की इज्जत खराब कर रही थी तो क्या करता.

पुलिस के सामने आरोपी ने कही ये बात

आरोपी ने कहा कि भाभी ससुराल से दीवार तोड़कर भाग गई थी. उसके कई लोगों से तालुकात थे. मुझे कोई अफसोस नहीं है. इस मामले में एडीसीपी आरती सिंह का कहना है कि महिला की हत्या की गई थी. इसमें पुलिस ने जांच की तो उसके देवर के कपड़ों पर खून मिला. उन्हीं कपड़ों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपनी जुर्म कबूल कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement