Advertisement

कानपुर: दरोगा के इकलौते बेटे की हत्या, शाम में घर से निकला... दूसरे दिन नहर में मिली लाश

कानपुर में एक और हत्या हुई है. गुरुवार को दरोगा राकेश कुमार के इकलौते बेटे ऋषभ की लाश नहर में मिली. एक दिन पहले ही ऋषभ घर से निकलता था और लौटा नहीं था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • दरोगा राकेश कुमार के बेटे की हत्या
  • 24 घंटे से था लापता, नहर में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हत्याओं का दौरा जारी है. गुरूवार को एक दरोगा के लापता बेटे की हत्या करके उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि बर्रा के रहने वाले दरोगा रामकुमार का बेटा ऋषभ घर से गायब हो गया था. दोपहर को परिजनों ने बर्रा थाने में उसकी गुमशुदी लिखाई थी.

पुलिस उसकी खोजबीन की रूपरेखा बनाती रही और रात को सचेंडी के किसान नगर के पास नहर में ऋषण का शव मिल गया. इस मामले में एडीसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि दरोगा के बेटा की गुमशुदी की रिपोर्ट दोपहर में लिखी गई थी, जिसकी डेथ बॉडी सचेंडी में मिली है, उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर के न्यू श्याम विहार दामोदर नगर के रहने वाले राकेश कुमार इन दिनों कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात हैं. राकेश का इकलौत बेटा ऋषभ अपोलो इंस्टीट्यूट से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. 23 वर्षीय ऋषभ के पास बुधवार शाम को एक कॉल आई थी. फोन आने के बाद वह करीब 4:50 बजे घर से निकला था.

ऋषभ रात तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. गुरुवार सुबह तक घर वापस न लौटने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. शाम को किसान नगर नहर में गुरुवार शाम एक 23 वर्षीय युवक का शव पानी में उतराता मिलने की जानकारी हुई तो पुलिस ने उसकी पहचान कराई. यह शव ऋषभ का ही था.

इस मामले में डीसीपी साउथ संकल्प शर्मा अन्य अधिकारियों संग दारोगा के घर पहुंचे और सचेंडी में मिले शव की फोटो दिखाई तो स्वजन ने शव की पहचान की. इकलौते बेटे की हत्या की पुष्टि होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement