Advertisement

कानपुर: 'लव जिहाद' का मामला, युवक ने धर्म छिपाकर मकान मालिक की बेटी का किया शोषण

कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक मकान मालिक के यहां एक युवक रहने आया था वो आर्यन बनकर उनके यहां रहा. उसी नाम से उसने उनकी लड़की से संबंध बना लिए और लड़की से शादी भी करने की तैयारी में था. तभी उनको पता चला कि ये दूसरे धर्म का है.

पहचान छिपाकर युवक ने मकान मालिक की लड़की को प्यार में फंसाया. पहचान छिपाकर युवक ने मकान मालिक की लड़की को प्यार में फंसाया.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • धार्मिक पहचान छिपाकर युवक ने मकान मालिक की बेटी से बनाए प्रेम संबंध
  • घरवालों की शिकायत पर पुलिस चेकिंग में असली नाम का हुआ खुलासा

कानपुर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहां एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. जानकारी के मुताबिक, जिस मकान में वह किराए पर रह रहा था, वहां मकान मालिक की बेटी को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली और 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. वहीं, लड़की के घरवालों से वह लड़की से शादी करने की बात करता रहा.

Advertisement

खास बात यह है कि उस युवक ने सबके सामने एक हिंदू के तौर पर पेश किया था. बाद में पता चला कि लड़का मुस्लिम है तो परिजनों को उनके साथ हुए धोखे की जानकारी हुई. उन्होंने मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो उसके पास दो आईडी कार्ड बरामद हुए. आईडी कार्ड में 1 में उसका नाम आर्यन मल्होत्रा था तो वहीं दूसरे में फतेह खान है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पीड़िता के परिजनों ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने की तहरीर पुलिस को दी है. एसपी साउथ का कहना है कि मामला दर्ज कर अरोपी को जेल भेजा जा रहा है. इसने फर्जी आईडी में अपना नाम आर्यन मल्होत्रा और पिता का नाम राहुल मल्होत्रा लिखा रखा था. 

Advertisement

एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि नौबस्ता इलाके में एक मकान मालिक के यहां एक युवक रहने आया था वो आर्यन बनकर उनके यहां रहा. उसी नाम से उसने उनकी लड़की से संबंध बना लिए और लड़की से शादी भी करने की तैयारी में था. तभी उनको पता चला कि ये दूसरे धर्म का है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एसपी का आगे कहना है कि लड़की के परिवार ने थाने में शिकायत की जिसकी जांच करने पर दो आईडी कार्ड मिले हैं. एक फतेह खांन नाम से और दूसरा आर्यन नाम से आईडी कार्ड मिले हैं. छानबीन में पता चला है कि इसका असली नाम फतेह खान है. वह बिजनौर का रहने वाला है. इसने लड़की से संबंध बना लिए. इसने फर्जी आईडी कार्ड भी किसी साइबर कैफे से बनवाया है. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके इसको गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement