Advertisement

चार महीने पहले BJP से जुड़े थे मनीष, मौत से पहले फोन पर कही थी ये बात!

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. मनीष गुप्ता और एक शख्स के बीच की बातचीत का ऑडियो सामने आया है. यह ऑडियो मौत से पहले का बताया जा रहा है.

मनीष गुप्ता (फाइल फोटो) मनीष गुप्ता (फाइल फोटो)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • पुलिस के आते ही मनीष ने किया था कॉल
  • चार महीने पहले बीजेपी में हुए थे शामिल

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. मनीष गुप्ता और एक शख्स के बीच की बातचीत का ऑडियो सामने आया है. यह ऑडियो मौत से पहले का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में मनीष कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसवाले आ गए हैं, यहां माहौल बिगड़ रहा है.

मनीष गुप्ता की आखिरी बार जिससे बात हुई है, उसका नाम दुर्गेश बाजपेई है. दुर्गेश ने कहा, 'हमारी फोन से बात हुई, 12:15 पर मेरे पास फोन आया, उन्होंने कहा कि बेटा कुछ पुलिस वाले आए हैं, हम लोग सो रहे थे, जब दरवाजा खोला तो बोले कि अपनी आईडी दिखा दो कप्तान साहब का आदेश है तो उन्होंने अपनी आईडी दिखा दी.'

Advertisement

दुर्गेश ने आगे बताया, 'फिर पुलिस वाले बोले अपना बैग चेक कराओ, बैग चेक कराने के बाद मैंने बोला कि आईडी चेक करनी थी तो नीचे चेक कर लेते तो एसओ बोले तुम मुझसे जुबान चलाओगे, इसके बाद पुलिस वाले उनको अपने साथ ले गए, बाद में सूचना मिली की उनके ब्लीडिंग ज्यादा हो रही है.'

आजतक से बात करते हुए दुर्गेश बाजपेई ने कहा, 'होटल के मालिक ने बताया कि उनकी हालत ज्यादा खराब थी, होटल मालिक ने कहा कि वह गिर गए थे, इसलिए उनको चोट आई है, मगर गिरने से किसी को भी चोट नहीं आती है, जो आईसीयू में भर्ती हो जाए, उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की है और बदतमीजी की है.'

ऑडियो में मनीष गुप्ता ने क्या कहा

आजतक के मौजूद ऑडियो में मनीष गुप्ता कहते हैं कि बेटा (दुर्गेश) यहां पर हम लोग सो रहे थे, तभी कुछ लोग आ गए हैं.. जब यह बात मनीष कहते हैं तब तक पीछे से पुलिसकर्मी की आवाज आती है, उससे मनीष कहते हैं कि सर क्यों आए हैं? इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि रेगुलर चेकिंग है... इस बीच फोन पर कई बार आवाज डिस्टर्ब होता है.... आखिर में मनीष कहते हैं कि बात खराब हो रही है अब, हम लोगों को थाने ले जा रहे हैं बिना कुछ किए.

Advertisement

चार महीने पहले BJP से जुड़े थे मनीष

मनीष के मौसी के लड़के मोहित ने बताया कि मनीष ने एमबीए किया था, पहले प्राइवेट बैंक में मैनेजर थे, फिर नोयडा में पति-पत्नी दोनों जॉब कर रहे थे, कोरोना काल में दोनों कानपुर आ गए थे, एक चार साल का लड़का है, पांच साल पहले शादी हुई थी, मनीष चार महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

प्रियंका गांधी ने परिजनों से की बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से फोन पर बात की. इसके बाद ट्वीट करके प्रियंका ने कहा, 'खबरों के अनुसार गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई, इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है, इस सरकार में जंगलराज का ये आलम.'

मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, 'गोरखपुर की पुलिस द्वारा होटल में रात्रि रेड करके तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति-दुःखद व शर्मनाक घटना, जो राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलता है, वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement