Advertisement

कानपुर: कुएं में झांककर बंदर कर रहे थे इशारा, लोगों ने देखा तो उड़ गए होश

बार-बार दो से तीन बंदर आते थे और कुएं पर बैठकर अंदर जाते थे और फिर लोगों की तरफ देखते थे, यह वाकया एक बार नहीं जब कई बार हुआ तो लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए.

कुएं में मिली महिला की लाश कुएं में मिली महिला की लाश
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • कुएं के अंदर मिली महिला की लाश
  • शौच के लिए गई थी महिला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंदरों ने कुएं में पड़ी लाश को खोज निकाला. बंदरों ने इलाके के लोगों को बार-बार इशारा कर कुएं में शव होने की जानकारी दी. दरअसल, सीसामऊ थाना क्षेत्र के हीरामन पुरवा में सूखे कुएं में महिला का शव पड़ा हुआ था. महिला पास में ही रहती थी, जो सुबह शौच के लिए निकली थी और उसके बाद से लापता थी.

Advertisement

इलाके के गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बार-बार दो से तीन बंदर आते थे और कुएं पर बैठकर अंदर जाते थे और फिर लोगों की तरफ देखते थे, यह वाकया एक बार नहीं जब कई बार हुआ तो गोपाल सिंह चौहान अन्य लोगों के साथ कुएं में झांकने गए, सोचा कि शायद बंदर का बच्चा गिर गया होगा जिसको लेकर बंदर परेशान हैं.

गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जब हमने कुएं में झांका तो होश फाख्ता हो गए और देखा कि इलाके की रहने वाली राधा देवी कश्यप का शव कुएं के अंदर पड़ा हुआ. शव देखते ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और फिर जलकल विभाग की टीम की मदद 6 घंटे बाद शव को निकाला गया. 

Advertisement

इस मामले में एसीपीसी सीसामऊ ने बताया कि महिला के शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया गया है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महिला अपनी बेटी का कोचिंग में एडमिशन को लेकर परेशान चल रही थी. आशंका है कि उसने कुएं में छलांग लगा दी और अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement