Advertisement

नाबालिग से रेप केस में कानपुर पुलिस पर सिपाही को बचाने का आरोप, फिर से शुरू हुई जांच

कानपुर पुलिस के ऊपर नाबालिग से रेप के आरोपी सिपाही को बचाने का आरोप है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने गुपचुप तरीके से फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी, मैंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की. अब मामला तूल पकड़ने के बाद इस केस में फिर से विवेचना का आदेश दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार दावा करती है कि महिलाओं और बच्चियों को इंसाफ दिलाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कानपुर में इस दावे की पोल खुल गई है. कानपुर में नाबालिग से रेप के आरोपी सिपाही को बचाने के लिए उसके केस में फाइनल रिपोर्ट तक लगा दी गई, जबकि पीड़िता को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 

Advertisement

मामले खुलने के बाद ज्वॉइंट कमिश्नर ने फिर से विवेचना करने का आदेश दिया है. दरअसल, कानपुर के बाबूपुरवा थाने में एक साल पहले एक नाबालिग लड़की ने अपनी एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि इस केस की जांच के सिलसिले में एक सिपाही ने लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. लड़की कई दिनों तक जिला अस्पताल में भर्ती रही.

पुलिस ने सिपाही अक्टूबर 2021 में रेप की एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में लड़की को नाबालिग मानकर पोस्को भी लगाया था. इसके बाद भी आरोपी सिपाही को गिरफ्तार नहीं किया गया. अब वारदात के 10 महीने बीते जाने के बाद पुलिस ने चुपके से आरोपी के खिलाफ फाइनल चार्जशीट लगा दी. जबकि एफआर लगाने पर पुलिस को पीड़िता को सूचना देनी होती है.

Advertisement

इस मामले में पीड़िता का कहना है कि मुझे एफआर के बारे में नहीं पता था, मैं थाने में सिपाही की गिरफ्तारी का पता करने गई थी तो थानेदार ने हड़काते हुए बताया जाओ, उसमे एफआर लगा दी है, यह सुनते ही मैं हैरान रह गई. पीड़िता ने इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद मामला तूल पकड़ा और मीडिया की सुर्खियां बना तो कानपुर के ज्वॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी तुरंत सफाई देने सामने आ गए और बयान जारी करके कहा कि पीड़िता के केस में उसकी शिकायत के आधार पर दोबारा विवेचना करने का आदेश दिया गया है, इसकी विवेचना एक महिला दरोगा करेगी और इसके साथ-साथ इस मामले की पूरी निगरानी एडीसीपी अनिता सिंह को सौंपी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement