Advertisement

2000 जिंदा कछुओं को ले जा रहे थे हावड़ा, कानपुर में STF ने दो कश्मीरी युवक किए अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने प्रतिबंधित प्रजाति के सिंदूरी कछुओं की तस्करी का पर्दाफाश किया. यहां रामादेवी फ्लाईओवर से दो तस्करों को गिरफ्तार करके 2000 जिंदा कछुए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों इन कछुओं को इटावा से हावड़ा लेकर जा रहे थे. एसटीएफ के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक, इन तस्करों पर पुलिस की पहले से ही नजर थी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • कानपुर में दो कश्मीरी कछुआ तस्कर गिरफ्तार
  • दोनों के पास से 2000 जिंदा सिंदूरी कछुए बरामद
  • इटावा से हावड़ा लेकर जा रहे थे सिंदूरी कुछओं को

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसटीएफ यूनिट ने कछुओं की तस्करी करने वाले दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 2000 जिंदा सिंदूरी कछुए बरामद किए गए. इन दोनों आरोपियों को रामादेवी फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों इन कछुओं को इटावा से हावड़ा लेकर जा रहे थे.

एसटीएफ ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. और तस्करों से उनके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक, इन तस्करों पर पुलिस की पहले से ही नजर थी. एसटीएफ पिछले कई महीनों से सिंदूरी कछुओं की तस्करी करने वालों की धरपकड़ में लगी हुई है और कई बार सफलता भी मिल चुकी है.

Advertisement

एसटीएफ को रविवार को सूचना मिली के हरियाणा नंबर के एक ट्रक में प्रतिबंधित कछुओं को लाद कर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. ट्रक के पीछे कुछ कंटेनर रखे हुए थे, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें 2000 जिंदा कछुए मिले.

बता दें कि अक्सर इस तरह के गिरोह इटावा से इन कछुओं को बांग्लादेश तक पहुंचाते हैं. और फिर इन कछुओं से यौन वर्धक दवाइयां बनाई जाती हैं.

यूपी के हरदोई में पकड़ा गया था कछुआ तस्कर

हाल ही में यूपी के हरदोई में पुलिस ने एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया था. तस्कर के पास से पुलिस ने 200 कछुए बरामद किए. इन कछुओं को वह तस्करी कर पंजाब ले जा रहा था. पुलिस के मुताबिक STF की टीम को यूपी के हरदोई में एक कछुआ तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर मोहम्मद कमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement