
कानपुर में अमेरिका के रहने वाले नागरिक के घर में चोरी करने की घटना काफी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, चोरी करने घर में घुसे चोर को खुद घर के मालिक विजय अवस्थी ने अमेरिका से चोरी करते अपने मोबाइल पर लाइव देखकर पकड़वाया था. विजय अवस्थी की सूचना पर पुलिस ने एनकाउंटर करके आरोपी को गिरफ्तार किया था.
अब इस मामले में चोरों की हेकड़ी एक और खुलासा हुआ है. घर के मालिक विजय अवस्थी ने आजतक को अमेरिका से बताया, 'सन्डे नाइट को जब तीन चोर मेरे घर श्याम नगर में चोरी करने घुसे थे तो मैंने उनको अलार्म बजते ही ट्रैक कर लिया था, मैंने उनको चेतवानी दी थी कि मैं तुमको लाइव देख रहा हूं, घर से निकल जाओ.'
विजय अवस्थी ने आगे बताया, 'लेकिन चोर इतने शातिर थे की घर से निकलने की जगह उन्होंने लाइव दिखाने वाले मेरे कैमरे ही तोड़ डाले थे, इसके बाद ही मैंने पुलिस को फोन किया था जिस पर पुलिस ने घर पर पहुंच कर चोरों को घेर लिया था, पुलिस घेराबंदी के बाद दो चोर तो भाग गए थे इसमें सोनू नाम का तीसरा चोर पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ था.'
विजय अवस्थी और उनके भाई आशुतोष अवस्थी दोनों अमेरिका में इंजीनियर है. कानपुर में अपने घर में घुसे चोर को लाइव देखकर पकड़वाने की घटना अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई. उन्होंने अपने वीडियो के माध्यम से कानपुर पुलिस से अपील भी की है कि उनके घर की सुरक्षा के लिए उस इलाके में पुलिस राउंड करती रहे.
अब विजय अवस्थी की अपील पर कानपुर पुलिस ने घर के बाहर पीएसी लगाई गई है. कानपुर पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि हम बाकी दोनों चोरों की तलाश सरगर्मी से कर रहे है. इस बीच विजय अवस्थी ने अपने घर में चोरों द्वारा तोड़े गए कैमरों को भी ठीक करवा दिया है.