
Hampi Rape Case: कर्नाटक के कोप्पल के हम्पी में हुए जघन्य कांड के बारे में गृहमंत्री जी परमेश्वर ने विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने 6 मार्च की रात को हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम्पी के हार्टलैंड होमस्टे में दो विदेशी और दो भारतीय नागरिक ठहरे हुए थे. विदेशियों में एक डेनियल अमेरिका, तो दूसरी महिला इजरायल की रहने वाली थी. भारतियों में पंकजम अमृत राव पाटिल महाराष्ट्र और बिबाशा ओडिशा के रहने वाले हैं. वारदात वाली रात 10 बजे चारों तुंगभद्रा बांध के पास बैठे थे.
उसी वक्त तीन अजनबी बाइक पर आए और आस-पास के पेट्रोल पंपों के बारे में पूछताछ करने लगे. पेट्रोल पंप की जानकारी होने से इनकार करने पर वे चारों पर्यटकों से पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं दिए जाने पर उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान दो नागरिकों को नहर में धकेल दिया और दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया. इसमें एक इजरायली महिला पर्यटक भी शामिल थी. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. नहर में धकेले जाने के बाद एक शख्स बच गया, लेकिन एक की मौत हो गई.
इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. तीनों आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गृहमंत्री का कहना है कि उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंगावती के मल्लेश दासरा और चेतन साई कामेश्वर के रूप में हुई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.
गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि किसी ने इस संबंध में विवादित बयान दिया है. कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हम निश्चित रूप से अपने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने जा रहे हैं. इस तरह की घटनाएं पर्यटकों को कर्नाटक आने से रोकती हैं, इसलिए हम उन्हें बेहतर बनाने के लिए अपने सुरक्षा उपायों पर विचार करेंगे. अमेरिकी और इजरायली नागरिक के बारे में दूतावास को सूचित किया गया है. हम सुनिश्चित करेंगे कि वे सुरक्षित रूप से अपने संबंधित देशों में वापस लौट जाएं.''
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों पीड़ित महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा, "जैसे ही घटना की सूचना मिली, मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की थी. पुलिस को गहन जांच करते हुए अपराधियों की जल्द पहचान करने के निर्देश दिए थे."
उन्होंने आश्वासन दिया, "हमारी सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों सहित सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों." कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बावजूद सरकार अपने लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीन बनी हुई है. राज्य के गौरवशाली अतीत और इसकी वर्तमान अराजकता के बीच का अंतर वास्तव में निराशाजनक है.
'एक्स' पर घटना के बारे में उन्होंने कहा, "तुंगभद्रा नहर के पास कोप्पल जिले की कथित तौर पर दो महिलाओं, एक विदेशी नागरिक और एक होमस्टे मालिक के साथ हुए भयानक वारदात के बारे में सुनना बेहद परेशान करने वाला है. अपराधी अब बिना किसी डर के, बिना किसी परिणाम के, यहां तक कि विजयनगर साम्राज्य की भव्य विरासत का सम्मान करने वाले हम्पी उत्सव के तुरंत बाद भी, बेखौफ होकर काम कर रहे हैं. सरकार अपने लोगों के दर्द और पीड़ा के प्रति भ्रमित और उदासीन बनी हुई है."